Advertisement

राबता ट्रेलर: सुशांत और कृति की लव स्टोरी ने दिलाई बाहुबली की याद

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राबता का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दोनों की केमिस्ट्री देखेंगे तो प्यार की गहराई समझ जाएंगे...

कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के फैंस के लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की इस नई जोड़ी की बहुचर्चित फिल्म 'राबता' का ट्रेलर मेकर्स ने लॉन्च कर दिया है. फिल्म के पोस्टर में सुशांत और कृति की केमेस्ट्री को देखकर लग रहा था कि यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. लेकिन आज रिलीज हुए फिल्म 'राबता' के ट्रेलर ने फैंस की इस धारणा को बदल दिया है.

Advertisement

First Look: राब्ता का पोस्टर रिलीज, प्यार में डूबे हैं सुशांत और कृति

सुशांत और कृति के रोमांटिक लम्हों के बीच ट्वि‍स्ट तब आता है जब जिम सरभ की ट्रेलर में एंट्री होती है. बता दें कि जिम को हम सोनम कपूर की फिल्म नीरजा में आतंकवादी के रोल में देख चुके हैं.  अब वह 'राबता' में खलनायक के रूप में दिखने वाले हैं. फिल्म 'राबता' दो अलग-अलग युगों को जोड़ने वाली कहानी है.

लंदन में छुट्टियां मनाते दिखे सुशांत और कृति

फिल्म का ट्रेलर फ्लैशबैक मे ले जाता है जहां सुशांत सिंह राजपूत और कृति‍ सेनन राजा, रानियों और योद्धाओं के बीच एक दूसरे से लड़ते हुए दिख रहे है. फ्लैशबैक का यह सीन फिल्म 'बाहुबली' की याद दिलाती है.

'नीरजा' के आतंकी के साथ लिव इन में रह रही हैं कल्कि कोचलिन...

Advertisement

कृति के को-स्टार और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने और निर्देशक दिनेश विजान ने फिल्म 'राबता' से पहले चार स्क्रिप्ट्स पर चर्चा की थी लेकिन 'राबता' उनमें से नहीं थी. हालांकि जब दिनेश ने सुशांत को फिल्म 'राबता' के बारे में बताया तो सुशांत ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement