Advertisement

इमरान हाशमी स्टारर 'राज रीबूट' का पोस्टर देख डर जाएंगे आप

विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'राज रीबूट' का पहला पोस्टर जारी हो गया है. यह फिल्म  16 सितंबर को रिलीज होगी.

फिल्म 'राज रीबूट' का पोस्टर फिल्म 'राज रीबूट' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'राज रीबूट' का पहला पोस्टर जारी हो गया है, जो काफी रहस्मयी है. इसमें महिला के चेहरे और आंखों में डर साफ दिखाई दे रहा है.

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में इमरान वेंपाइर की भूमिका में हैं. पोस्टर में सभी अफवाहें सच होती दिखाई दे रही हैं.

विक्रम ने लिखा 'देखिए फिल्म का दूसरा पोस्टर. 'राज रीबूट' का साउंड कल रिलीज होगी. फिल्म का यह थीम म्यूजिक होगा.'

Advertisement

फिल्म 'राज रीबूट' में दक्षिणी फिल्म अभिनेत्री कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा प्रमुख भूमिका में हैं. विशेष फिल्मस द्वारा निर्देशित फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement