Advertisement

लीक नहीं हुई 'राज रीबूट', डायरेक्टर विक्रम ने ऑनलाइन डाली नकली फाइल

नहीं हुई है इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' लीक. डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने फिल्में लीक करने वालों को चेतावनी देने के लिए फिल्म के नाम से एक नकली फाइल को ऑनलाइन डाला.

डायरेक्टर विक्रम भट्ट डायरेक्टर विक्रम भट्ट
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

फिल्मकार विक्रम भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म 'राज रीबूट' के ऑनलाइन लीक होने की खबरों का खंडन किया है. लेकिन उनका कहना है कि फिल्में लीक करने वालों को चेतावनी देने के लिए फिल्म के नाम से एक नकली फाइल ऑनलाइन डाली गई थी.

हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म 'राज' का भट्ट निर्देशित चौथा सिक्वल लीक हो गया है. फिल्म लीक होने की खबर मंगलवार रात को वायरल हो गई थी. लेकिन इस बारे में भट्ट ने बताया, 'यह लीक नहीं हुई है. हमने एक नकली फाइल डाल दी, क्योंकि हमें पता है कि पिछली कुछ फिल्मों के साथ क्या हुआ है और हम यह समझ चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'फिल्म के 5,000 डाउनलोड्स हो चुके हैं जो कि 'राज रीबूट' है ही नहीं. अब यह (बोगस फाइल डालना) हमारा उन लोगों को चेतावनी देने का तरीका है कि हमारी फिल्म से दूर रहें. फिल्म लीक नहीं हुई है.'

Advertisement

विक्रम भट्ट ने कहा कि फिल्म लीक होने की स्थिति में हमारा बिजनेस बर्बाद हो जाता है. उन्होंने फिल्म लीक होने को चोरी के समान बताया और लोगों से ऐसे फिल्में डाउनलोड न करने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement