Advertisement

इमरान हाशमी की 'राज रीबूट' का गाना 'लो मान लिया' हुआ रिलीज

'राज' सीरीज की चौथी फिल्म 'राज रीबूट' का पहला गाना 'लो मान लिया' रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग रोमानिया में हुई है.

राज रीबूट का पोस्टर राज रीबूट का पोस्टर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

इमरान हाशमी की आने वाली सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'राज रीबूट' का गाना 'लो मान लिया' रिलीज हो गया है. इमरान हाशमी और कृति खरबंदा पर फिल्माए गए इस गाने को जीत गांगुली ने कंपोज किया है और गाने को लिखा है कौसर मुनीर ने.

इस रोमांटिक गाने में रोमानिया की हसीन वादियां दिख रही हैं. गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर इस ट्रेलर को देखने वालों का आंकड़ा 15 लाख के करीब पहुंचने वाला है.

Advertisement

इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं और मुकेश भट्ट और भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement