Advertisement

Box office: आलिया की फिल्म राजी की जबरदस्त कमाई, 2 दिन में कमाए इतने करोड़

जानिए मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी की कमाई के अब तक के आंकड़े.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 53 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 50 प्रतिशत तक इजाफा देखने को मिला. फिल्म का दूसरे दिन का बिजनेस 11 करोड़ 83 लाख रुपये रहा और इसी के साथ भारत में फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 18 करोड़ 83 लाख रुपये हो चुका है.

Advertisement
राजी के बाद मेघना गुलजार सैम मानेकशॉ पर बनाएंगी फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्वीट करके जारी किए हैं. तरण ने लिखा- राजी का शानदार प्रदर्शन जारी है... शनिवार को 50.07 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिला... सुपर स्ट्रॉन्ग माउथ पब्लिसिटी सुपर स्ट्रॉन्ग बिजनेस में बदल रही है. फिल्म के ओपनिंग वीकेंड में ही 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेने की उम्मीद है.

'राज़ी' REVIEW: आलिया की एक्टिंग दमदार, कहानी भी जबरदस्त

फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम भूमिका में हैं. सोनी राजदान रियल लाइफ में आलिया भट्ट की मां हैं और उन्होंने फिल्म में भी आलिया की मां का किरदार निभाया है. 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में 4 स्टार दिए थे और इस फिल्म को पब्लिक की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement