Advertisement

रेस 4 से सलमान की छुट्टी? सैफ अली खान को वापस लाना चाहते हैं निर्माता

Race producer wants saif ali khan back in the film : एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस फिल्म फ्रेंचाइज़ी के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी अगले पार्ट में सैफ अली खान को वापस लाना चाहते हैं.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

पिछले साल सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था. फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हुए थे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने ये भी कहा था कि उनकी टीम रेस 4 की तैयारियां कर रही है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के इरादे कुछ और हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस फ्रेंचाइज़ी के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी इसके अगले पार्ट के लिए सैफ अली खान को वापस लाना चाहते हैं.

Advertisement

सैफ ने फिल्म रेस और रेस 2 में काम किया था और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी. सैफ अली खान के रेस फ्रेंचाइज़ी में वापसी के साथ ही सलमान खान की इस फिल्म में काम करने के चांस लगभग खत्म हो जाएंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ इस समय अपनी सफल वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न में व्यस्त हैं. सैफ मुंबई की बिज़ी गलियों में इस शो की शूटिंग कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे. सैफ इसके अलावा नवदीप सिंह की फिल्म 'हंटर' में नज़र आने वाले हैं. इसमें वे एक बेहद दिलचस्प किरदार में होंगे. वे इस फिल्म में नागा बाबा का किरदार करेंगे. कुछ समय पहले उनका ये लुक इंटरनेट पर वायरल भी हुआ था. इससे पहले उनकी पिछली फिल्म बाज़ार बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने में कामयाब रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement