Advertisement

सलमान की रेस-3 में लोगों को क्या आ रहा पसंद? UAE में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' भारत में 15 जून को रिलीज हुई लेकिन UAE में यह फिल्म 14 जून को ही रिलीज हो गई थी.

रेस 3 का पोस्टर रेस 3 का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' भारत में 15 जून को रिलीज हुई लेकिन UAE में यह फिल्म 14 जून को ही रिलीज हो गई थी. फिल्म को वहां पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसे जबरदस्त हिट बताया जा रहा है. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, "ओह माय गॉड. सेकंड हाफ में दिखाए गए एक्शन सीन. पूरे हॉलीवुड स्टाइल के स्टंट और विजुअल इफैक्ट. बहुत शानदार काम."

Advertisement

मालूम हो कि संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म भारत की तुलना में एक दिन पहले रिलीज होती है. वहां के दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है और इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा किए गए ट्वीट्स और रिएक्शन्स से लगाया जा सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज अपनी बहन और बच्चों के साथ रेस-3 देखी. शानदार, माइंड ब्लोइंग. एक और 300 करोड़ी फिल्म.

 सलमान खान स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म का निर्देशन किया है रेमो डिसूजा ने और इसमें कई दिग्गज सितारों ने काम किया है. सलमान खान के अलावा एक्टर बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement