Advertisement

सलमान बोले- सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं रेस-3, बनाएंगे चौथा पार्ट

सलमान खान की फिल्म रेस-3 ईद पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में एक बार फिर सलमान एक्शन रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के पिछले दो पार्ट काफी हिट रहे हैं. सलमान ने खास बातचीत में बताया कि इस फिल्म की क्या खूबियां हैं, जिसके कारण इसके बड़ी हिट होने की संभावना जताई जा रही है.

सलमान खान सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

सलमान खान की फिल्म रेस-3 ईद पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में एक बार फिर सलमान एक्शन रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पिछले दो पार्ट हिट रहे हैं. सलमान ने खास बातचीत में बताया कि इस फिल्म की क्या खूबियां हैं, जिसके कारण इसके बड़ी हिट होने की संभावना जताई जा रही है.

सवाल: रेस 3 है क्या? किस तरह की फिल्म है?

Advertisement

सलमान: रेस-3 एक्शन फिल्म तो है ही, लेकिन इमोशन से भी लैस है. ये सिर्फ़ और सिर्फ़ एक्शन फिल्म नहीं है. म्यूज़िकल एक्शन बोनांजा वाली फिल्म है. आप सोचोगे कुछ और लेकिन आप कभी सही होगे और कभी ग़लत. हर फिल्म में ट्विस्ट टर्न्स होते हैं. हर फिल्म हमारे लिये महत्वपूर्ण है.

2 साल पहले सलमान ने ठुकरा दिया था रेस 3 का ऑफर, ये थी वजह

बाकी रेस सीरीज की फिल्मों से ये कैसे अलग है?

सलमान:  रेस 3 की ख़ूबी ये है कि इसे तीन गुना बेहतर बनाया गया है. रमेश तौरानी इस फिल्म के मालिक हैं. हमने इस बार डिस्ट्रिब्यूशन भी किया है. फ़ायदा या नुक़सान हमारा ही होगा. मैं बिज़नेसमैन नहीं हूं. मुझे ज्यादा बिजनेस समझ में नहीं आता. ये फिल्म सिर्फ़ मेरे रहने से नहीं बन पाती. सह कलाकार, राइटर, डायरेक्टर, म्यूज़िक के साथ-साथ फैंस की भी मौजूदगी ज़रूरी है. अनुभव बहुत ही बढ़िया था, हम रेस 4 बनाने के बारे में भी सोच रहे हैं.  

Advertisement

आपके पसंदीदा हीरो कौन हैं?

सलमान: पसंदीदा एक्शन हीरो विनोद खन्ना साहब, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्राफ, 80 के दशक के अमित जी (अमिताभ बच्चन) हैं. धरमजी ( धर्मेंद्र ) एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक और कॉमेडी में भी कमाल करते हैं. धरमजी मोस्ट गुड लुकिंग इंसान रहे हैं, जबकि उन्हें इस बात का ज़्यादा क्रेडिट तब नहीं दिया गया.

अनिल कपूर के साथ कैसा अनुभव रहा?

सलमान: अनिल कपूर के साथ नो एंट्री , बीवी नं 1 , युवराज जैसी फ़िल्में की हैं. अनिल कभी भी आयडियल हीरो नहीं रहे, लेकिन आज तक भी वो हरेक दिन काम करते हैं. वो अनुशासन के साथ ख़ुद का बेहद ख़्याल रखते हैं. कोई भी रोल उन्हें दे दो, बखूब निभाते हैं. मैं तो कहता हूं कि अमिताभ बच्चन को रिप्लेस वो ही कर सकते हैं. अनिल कपूर उसी तरह के रोल कर रहे हैं. हम सबको ऐसे रोल समय के साथ करने ही पड़ेंगे. संजय दत्त, जैकी श्राफ भी वैसे रोल कर रहे हैं. मुझे भी 25-30 साल में वैसे रोल करने पड़ेंगे.

रेस 3 की बड़ी खासियत क्या है?

सलमान: यह मेरी पहली 3डी फिल्म है, इसके पहले मैंने छोटा चेतन और अवतार फ़िल्में 3डी में देखी हैं. रेमो डीसूजा का 3डी में शूट करने का आइडिया था. फिल्म में लगभग 16 ब्रांडेड गाड़ियां एक्शन में उड़ी हैं. इसके पहले फ़िरोज़ खान सर ने क़ुर्बानी में ऐसा काम किया था. उन्होंने मर्सिडीज़ को उड़ाया था.

Advertisement

सलमान की रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च, एक घंटे में 4 लाख बार देखा गया

आपने डांस पर खास काम किया है?

सलमान: डांस काफ़ी अलग किया है. ज़मीन पर बैठकर भी डांस किया है. उसकी तैयारी हम रेमो के साथ पहले वाली फिल्म के लिये कर रहे थे, जिसमें डेजी शाह और जैकलीन होने वाली थी, लेकिन वो फिल्म आगे बढ़ गई है. वो स्टेप मैंने इसमें किया है. अभी मैं डास वाली फिल्म के लिये तैयार नहीं हूं. मुझे वो डांस पसंद है जिसे हिंदुस्तान की 98% जनता करती है.

बच्चे आपके बहुत बड़े फैन हैं? क्या कहना चाहेंगे?

सलमान: बच्चे मेरे फ़ैन हैं मुझे पता है, लेकिन इसके पीछे का कारण शायद ये होगा कि मैंने कभी भी ख़ुद को स्टार नहीं समझा. मेरे दिल में जो आता है मैं बोल देता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement