Advertisement

बॉबी देओल पर सलमान मेहरबान, रेस 3 के बाद दिलाई एक और फिल्म

एक्टर बॉबी देओल जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस-3 से वापसी करने जा रहे हैं.

सलमान और बॉबी देओल सलमान और बॉबी देओल
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

एक्टर बॉबी देओल जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस-3 से वापसी करने जा रहे हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म में बॉबी काफी मस्कुलर अंदाज में नजर आएंगे. खबह है कि बॉबी की फिल्मों में वापसी कराने के लिए बॉडी बनाने में सलमान ने उनकी काफी मदद की है और अब वह चाहते हैं कि यह फ्लो बना रहे.

Advertisement

राम कपूर बोले-'सलमान खान से तुलना हुई तो खुद को गोली मार लूंगा'

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने बॉबी देओल को एक स्क्रिप्ट ऑफर की है जिसके बारे में उन्हें लगता है कि बॉबी बेहतर फिट होंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- जब सलमान ने इसे (स्क्रिप्ट को) बॉबी के साथ डिसकस किया तो बॉबी ने कहा कि उन्हें लगता है कि अभी वह सहयोगी किरदार करें तो ही ठीक है. क्योंकि इससे दबाव उन पर नहीं होगा.

5 पॉइन्ट्स में समझें कैसे रेस-1 और 2 से अलग है सलमान खान की रेस-3

हालांकि सलमान खान ने बॉबी से कहा कि वह इसके बारे में विचार करें और उन्हें आश्वासन दिया कि सलमान खुद इस फिल्म को मॉनीटर करेंगे. बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास रेस-3 के बाद यमला पगला दीवाना और हाउसफुल-4 कतार में हैं. बॉबी ने अपने करियर की गाड़ी को री-स्टार्ट किया है अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस उन्हें कितना स्वीकार करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement