Advertisement

देव पटेल और राधिका आप्टे की फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' क्यों है खास?

देव पटेल और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म यूएस में इसे 1 मार्च 2019 को रिलीज किया जाएगा.

देव पटेल PHOTOS- youtube देव पटेल PHOTOS- youtube
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

The Wedding Guest trailer देव पटेल और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे 1 मार्च 2019 को रिलीज किया जाएगा. फ‍िल्म में ह‍िंदुस्तानी कलाकार शामिल हैं, इसल‍िए फिल्म का बज भारत में भी बना हुआ है. थीम और कास्ट देखकर ये बॉलीवुड प्रोजेक्ट लग रही है.

फिल्म की कहानी मिस्ट्री मैन जे से शुरू होती है. ये किरदार न‍िभा रहे हैं देव पटेल. ट्रेलर की कहानी शुरू होती है किडनैप‍िंग के साथ. यह किडनैप जे प्लान करता है, उसकी प्लान‍िंग है पाकिस्तान की एक ब्राइड समीरा को किडनैप करना. ब्राइड का रोल राध‍िका आप्टे न‍िभा रही हैं. ट्रेलर में जे के बैकग्राउंड को र‍िवील नहीं किया गया. वो किडनैप‍िंग में कामयाब हो जाता है.

Advertisement

ट्रेलर में वो समीरा को बंदूक की नोक पर किडनैप भी कर लेता है. लेकिन फिर जे और समीरा के बीच शुरू होती है कई कहान‍ियां. फिल्म का ट्रेलर शानदार है, कई सवाल और सस्पेंस कहानी में बाकी है जो मूवी र‍िलीज पर सामने आएंगे.

फिल्म को डायरेक्टर माइकल व‍िंटरबॉटम ने न‍िर्देश‍ित किया है. ज‍िन्हें शानदार फिल्म ए माइटी हार्ट के ल‍िए जाना जाता है. फिल्म में स्लमडॉग मिलेन‍ियर से मशहूर हुए एक्टर देव पटेल और बॉलीवुड एक्ट्रेस राध‍िका आप्टे हैं. इन द‍ोनों के साथ फ‍िल्म में पद्मावत स्टार जिम सरब हैं. फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्ट‍िवल में बीते साल द‍िखाया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement