
आयुष्मान खुराना ने विक्की डोनर फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके एक्टिंग को सराहा गया था. फिल्म ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इसी फिल्म से यामी गौतम ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन क्या आपको पता है यामी से पहले यह रोल राधिका आप्टे को ऑफर किया गया था लेकिन बढ़े वजन के कारण यह फिल्म उनके हाथ ने निकल गई थी.
इस बात का खुलासा राधिका आप्टे ने खुद किया है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक चैट शो के दौरान राधिका आप्टे ने बताया कि उन्हें सिर्फ कुछ किलो ज्यादा वजन के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने बताया, ''मैं एक महीने के लिए हॉलिडे पर गई थी. उस दौरान मैंने खूब बियर पी, खूब फूड्स खाए. मैंने उनसे कहा कि मैं वापस आकर वजन घटा लूंगी लेकिन वे नहीं माने.'' इसके बाद यामी गौतम को यह रोल मिल गया. इसके आगे राधिका ने कहा कि फिल्म से बाहर निकाले जाने के बाद से वह खाने और अपने वजन को लेकर सतर्क हो गई थी.''
बता दें कि राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने रॉ एजेंट, अंजली माथुर का किरदार निभाया था. राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे दूसरे सीजन का हिस्सा हो सकती हैं. बता दें कि उनका किरदार पहले सीजन के अंत में छोटा हो गया था. सीरियल में कुछ फ्लैशबैक के सीन होंगे जिसमें वे नजर आ सकती हैं.
गौरतलब है कि राधिका आप्टे के लिए साल 2018 काफी शानदार रहा. उनकी फिल्म पैडमैन, लस्ट स्टोरीज, अंधाधुन और बाजार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. राधिका इस समय इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वे द आश्रम और द वेडिंग गेस्ट में काम करती नजर आएंगी.