
राधिका आप्टे जब शूटिंग में बिज़ी नहीं होती हैं तो वे अक्सर मुंबई से लंदन की दूरी तय करती हैं. दरअसल, राधिका के पति बेनेडिक्ट टेलर लंदन में रहते हैं. वे एक म्यूजिशियन हैं. राधिका और टेलर ने 2012 में शादी की थी. राधिका ने कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होना आसान नहीं है पर राधिका हर महीने अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम निकालने में सफल रहती हैं.
उन्होंने बताया, "या तो टेलर इंडिया आते हैं या फिर मैं लंदन जाती हूं. ये बेहद जरूरी है कि इस तरह के रिलेशनशिप में आप अक्सर मिलते रहें. हमारे केस में ऐसा है कि हर महीने कुछ दिन हम साथ गुज़ारते हैं. कई बार तो हम ऐसा करने के लिए महत्वपूर्ण प्लान्स को भी कैंसल कर देते हैं. अगर आप वाकई किसी के साथ रहना चाहते हैं तो आप प्रयास करते हैं, वो इंसान आपके लिए प्राथमिकता बन जाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में इतने लंबे समय तक रहने के बाद मैं कह सकती हूं कि ये बेहद मुश्किल होता है. लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं अकेलापन महसूस नहीं करती हूं? लेकिन मैं लोगों को यहीं कहती हूं कि कई लोग ऐसे भी हैं जो एक साथ एक ही घर में रहते हैं और इसके बावजूद अकेले होते हैं. ये जरूर है कि जब आप घर पहुंचकर अकेले होते हैं तो थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन फिर इसकी आदत पड़ जाती है.'
राधिका ने बताया, "जब टेलर ने मुझे डेट करना शुरू किया था तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर भारत आने का फैसला किया था. लेकिन फिर हम दोनों को ही लगा कि ये सही नहीं होगा. हम दोनों अपने काम को बेहद गंभीरता से लेते हैं और मुझे नहीं लगता कि काम छोड़कर हममें से कोई भी खुश होगा. अगर आप खुश नहीं हैं तो सामने वाले को खुश नहीं रख सकते हैं. इसलिए हम दोनों अपने काम को बहुत प्राथमिकता देते हैं और एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं."