Advertisement

'रईस' का नया पोस्टर लॉन्च, शाहरुख खान ने बताया कुछ खास

जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है शाहरुख के फैंस भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच शाहरुख ने फिल्म के दो नए पोस्टर ट्वीट किए हैं...

शाहरुख की 'रईस' के दो नए पोस्टर जारी शाहरुख की 'रईस' के दो नए पोस्टर जारी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

नए साल में शाहरुख के फैंस के लिए खबर... 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख की फिल्म 'रईस' के दो नए पोस्टर सामने आए हैं. एक पोस्टर में शाहरुख के साथ फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान भी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.

'रईस' का गाना 'लैला मैं लैला...' हुआ रिलीज, देखिए सनी लियोन की ऐसी अदा

Advertisement

पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं. पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना..'.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है 'ओ जालिमा'.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है.

शाहरुख की 'रईस' पर कसा कानूनी शिकंजा, शिया समुदाय ने उठाई फिल्म के एक दृश्य पर आपत्ति

इससे लग रहा है कि यह फिल्म का नया गाना है. इसे लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं कि यह नया गाना बुधवार को लॉन्च होगा.

 

आमिर की फिल्म 'दंगल' के बाद लोगों को शाहरुख की 'रईस' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस पाकिस्तान की माहिरा खान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement