Advertisement

पाक कलाकारों पर बैन ठीक नहीं, लेकिन विवाद जरूर सुलझना चाहिए: अजय

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज हो रही है. इस दौरान आजतक ने दोनों कलाकारों से बात की. ये फिल्म इनकम टैक्स को लेकर है. अजय और इलियाना ने फिल्म के अलावा और भी कई मुद्दों पर बात की. 

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज हो रही है. इस दौरान आजतक ने दोनों कलाकारों से बात की. ये फिल्म इनकम टैक्स को लेकर है. अजय और इलियाना ने फिल्म के अलावा और भी कई मुद्दों पर बात की.  

इस रोल के लिए आपने कैसे तैयारी की?

अजय: मुझे तैयारी के बारे में नहीं पता, लेकिन जब मैं शुरू करता हूं तो कैरेक्टर को फील करता हूं. साथ ही सोचता हूं कि कैरेक्टर इस स्थ‍िति में किस तरह सोचेगा. एक बार आप ये सब करना शुरू कर देते हैं तो कैरेक्टर की तरह ही व्यवहार करने लगते हैं. रायबरेली और लखनऊ के लोग काफी अच्छे हैं. एक ही बात सबसे मुश्क‍िल थी, वह यह कि लोकेशन बहुत दूर थी. हमने काफी ट्रेवल किया. दो घंटे जाने में और दो आने में लगते थे. इसके अलावा सब कुछ बहुत अच्छा था.

Advertisement

इलियाना: मैंने उत्तर भारत में मि. देवगन की असली फैन फॉलोइंग देखी है.  मैं थोड़ी डराने वाली भी थी, क्योंकि वहां काफी भीड़ थी.

उत्तर भारत का खाना कैसा लगा?

 अजय:  उत्तर भारत के खाने की बात करें तो मैंने सब कुछ खाने में ट्राय किया, लेकिन मैं ज्यादा नहीं खा सकता था.

टैक्स के बारे में क्या कहेंगे?

अजय:  हमारे पास चॉइस नहीं है. वैसे टैक्स पे करके अच्छी नींद आती है.

पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के मामले में क्या कहेंगे?

अजय: मैं इससे सहमत हूं. ये कोई विवाद नहीं है. मैं भी यह कहना चाहूंगा कि माहौल दिनों दिन खराब हो रहा है. इस बारे में सोचना चाहिए कि ये कैसे अच्छा होगा. इस फिल्म ds दो गाने और बादशाहों का एक गाना ये तीनों की नुसरत साहब के गाने हैं. नुसरत साहब इस दुनिया में नहीं रहे, मेरा और उनका एक इमोशनल अटैचमेंट था. जो कच्चे धागे की एलबम थी, वो उनकी लास्ट एलबम थी. जब भी मैं नुसरत साहब के गाने सुनता हूं तो एक अलग ही कनेक्शन होता है. मेरे लिए वे नुसरत साहब हैं.

Advertisement

क्या पाक कलाकारों को बैन होना चाहिए

अजय: नहीं, बिल्कुल बैन नहीं होना चाहिए. हालांकि मैंने ये कहा था कि हमें एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहिए, जब त‍क कि हमारे मसले सॉल्व नहीं होते. मैं इस बात पर कभी भी कायम हूं. हमारे मसले जल्दी सॉल्व हो जाएंगे.

इलियाना: मैं सरकार के कदम से सहमत हूं. जब तक मसले सॉल्व नहीं होते , हमें उनके साथ काम नहीं करना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि सरकार सही कर रही है.

श्रीदेवी को किस तरह याद करते हैं?

अजय: हम मैं कॉलेज में था, तब से उनकी फिल्मों देख रहा हूं. मैं उनका फैन रहा हूं. पहली और अकेली फीमेल सुपरस्टार थीं. उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता. हम सब उनकी कमी को महसूस करते हैं. वही फील होता है तो सारी दुनिया कर रही है.  

इलियाना: श्रीदेवी का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. मैं सोचती हूं कि जब भी उनकी बात होती थी कि पॉजिटिव सेंस में ही होती थी. मुझे लगता है कि उनके परिवार को प्राइवेसी दी जानी चाहिए. उनका सम्मान करना चाहिए. हम सब इस नुकसान को महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा भी हम बहुत कुछ महसूस कर रहे हैं.  

रेड में आपका किस तरह का किरदार है?

Advertisement

इलियाना: मैं अमय की पत्नी मालिनी का किरदार निभा रही हूं. फिल्म में ये किरदार ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन काफी महत्वपूर्ण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement