
देश में लगे लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री काम ठप पड़ा है. भारत ही नहीं कई दूसरे देशों में भी लॉकडाउन लगा हुआ है. कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से दूसरी जगह फंसे हैं. इस फेहरिस्त में राजस्थान का एक म्यूजिक ग्रुप भी शामिल है, जो कि फ्रांस में फंसा हुआ है.
विदेश में फंसा राजस्थान का म्यूजिकल ग्रुप
राजस्थान के इस म्यूजिकल ग्रुप का नाम धोद (dhoad) है, जो कि फ्रांस में लगे लॉकडाउन के चलते वहीं फंसा हुआ है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये म्यूजिक ग्रुप कोरोना सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहा है. धोद बैंड ने पॉपुलर राजस्थानी सॉन्ग पधारो म्हारे देश को कोरोना वायरस से जोड़कर गाया है. गाने के बोल हैं- जाओ कोरोना जी, ना आओ म्हारे देश. म्यूजिक ग्रुप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जय भानुशाली ने जरूरतमंदों की मदद करने पर सलमान को सराहा, पारस छाबड़ा पर फिर भड़के
बता दें, धोद म्यूजिक ग्रुप दुनियाभर में अपने संगीत के जरिए राजस्थानी संस्कृति और परंपरा का प्रचार कर रहा है. इस बैंड के डायरेक्टर रहीस भारती हैं. उनके म्यूजिकल टूर विदेशों में छाए रहते हैं.
कैसे शूट हुआ था बीआर चोपड़ा की महाभारत का आइकॉनिक थीम सॉन्ग? जानें
ये म्यूजिक ग्रुप लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहा है. कोरोना की वजह से धोद बैंड के कई सारे म्यूजिक शोज भी कैंसिल हुए हैं. उनके 26 शोज कैंसल होने की खबरे हैं. बता दें, लॉकडाउन की वजह से सिंगर सोनू निगम भी विदेश में फंसे हुए हैं. वहीं सलमान खान अपने पिता से दूर पनवेल के फार्म हाउस में हैं. मनोज वाजपेयी, दीपक डोबरियाल शूटिंग के लिए उत्तराखंड गए हुए थे. वहीं फंसे हुए हैं. जैकी श्रॉफ अपनी फैमिली से दूर अकेले खंडाला स्थित अपने फार्म हाउस में रहने को मजबूर हैं.