Advertisement

स्मृति ईरानी ने शेयर की मॉडल की स्ट्रगल स्टोरी, सोशल मीडिया पर हुईं फेमस

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजस्थानी मॉडल निशा यादव की स्ट्रगल स्टोरी शेयर की.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजस्थानी मॉडल निशा यादव की स्ट्रगल स्टोरी शेयर की. ईरानी ने कहा, "सामान्य तौर पर हमें लेक्मे फैशन वीक में चमचमाते चहरे ही नजर आते हैं. मैं शायद पहली बात लेक्मे फैशन वीक में हिंदी बोल रही हूं. यहां लोग पट-पट इंग्लिश बोलते रहे हैं. मैं चाहती थी कि आप सब मिले निशा यादव से, इसकी हाइट है 5'11. निशा के बारे में कुछ खास है."

Advertisement

ईरानी ने बताया कि वह सिर्फ मॉडल नहीं हैं बल्कि उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से अपना लॉ का दूसरा साल पूरा कर लिया है. दिल्ली में अभी पढ़ रही हैं और साथ ही लैक्मे फैशन वीक पर भी चल रही हैं. निशा के बारे में एक और खास बात ये है कि वह हर रोज 6 किलोमीटर चलकर स्कूल पहुंचा करती थीं ताकि पढ़ाई कर सकें. ये लड़की लैक्मे फैशन वीक में बहुत बड़ा नाम बनने वाली हैं. मेरी और से उन्हें बहुत बहुत बधाई.

स्मृति ने निशा से कहा, "थोड़ा वजन बढ़ाओ." इसके बाद निशा भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. ईरानी ने उनको गले लगा लिया. निशा ने कहा, "मैम मैंने शादी नहीं की तो घरवालों ने मुझे घर से निकाल दिया. मेरी बहनों ने मुझे सपोर्ट किया तो उनको भी घर से निकाल दिया गया." निशा ने बताया कि बाद में उनके पिता ने उनको अपना लिया और सपोर्ट भी किया.

Advertisement

ईरानी ने इस वीडियो को 23 अगस्त को शेयर किया गया था तब से लेकर अब तक इसे 1.68 लाख व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने कमेंट बॉक्स में तारीफ की है. वीडियो के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा, "लैक्मे फैशन वीक से आपको सिर्फ फैशन सीखने नहीं मिलता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement