Advertisement

बेरोजगारी के चलते एक्टर ने मांगी थी आर्थिक मदद, फैंस की मेहरबानी देख हुए इमोशनल राजेश

राजेश करीर ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो लोगों को शुक्रिया कह रहे हैं. साथ ही इमोशनल होते हुए ये भी कह रहे हैं कि अब मेरे अकाउंट में पैसे मत डालिए.

राजेश करीर राजेश करीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

सीरियल बेगुसराई में शिवांगी जोशी के पिता का रोल निभाने वाले एक्टर राजेश करीर ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी. अब सहायता मिल जाने के बाद उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए, पैसे भेजना बंद करने के लिए कहा है. राजेश ने बताया कि मदद मांगने के बाद से लोग उनके अकाउंट में काफी धनराशि जमा करवा चुके हैं, जो उनके लिए बहुत है.

Advertisement

मदद के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो लोगों को शुक्रिया कह रहे हैं. साथ ही इमोशनल होते हुए ये भी कह रहे हैं कि अब मेरे अकाउंट में पैसे मत डालिए. राकेश करीर कहते हैं, 'प्लीज मेरे अकाउंट में अब पैसे मत डालिए क्यूंकि मुझे लगता है कि मेरी औकात से ज्यादा आप लोगों न मेरी मदद की हैं.' खबरों की माने तो राजेश करीर के अकाउंट में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी 10,000 रुपये जमा करवा दिए हैं.

बेरोजगारी से परेशान होकर जनता के सामने फैलाए हाथ

बता दें कि राजेश करीर पिछले तीन महीने से बेरोजगार हैं. काम और पैसे ना होने की वजह से उन्होंने लोगों से फेसबुक पर वीडियो शेयर कर मदद मांगी थी. एक इमोशनल वीडियो में राजेश ने अपने हालात बताए थे. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'दोस्तों बस इतना कहना चाहता हूं आप सब से मैं किसी भी कीमत पर जिंदगी से हारना नहीं चाहता. बस एक तरीका बचा है मेरे पास. मेरी मदद कीजिए. बैंक डिटेल्स और फोन नंबर शेयर कर रहा हूं.' राजेश ने कहा था कोई 300 रुपये दे सके तो मैं अपने गांव पंजाब लौट जाउं.

Advertisement

वृशिका मेहता ने लॉकडाउन में शुरू की ऑनलाइन डांस क्लासेज, घर पर बना रहीं रोटियां

फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर

राजेश करीर, पंजाब के रहने वाले हैं. वो पिछले 15-16 सालों से मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. पिछले काफी समय से उन्हें काम मिलने में मुश्किल आ रही थी. फिर देशभर में लॉकडाउन लगने से राजेश करीर की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement