Advertisement

जब सेट पर देरी से पहुंचे राजेश खन्ना, डायरेक्टर ने गुस्से में बंद किया शूट

राजेश खन्ना की फिल्म आनंद का डायलॉग- 'आनंद' मरा नहीं करते!, सुपरस्टार राजेश खन्ना पर आज भी फिट बैठता है. 18 जुलाई 2012 को हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने दुन‍िया को अलविदा कहा था. लेकिन उनकी अदाकारी आज भी बेमिसाल और यादगार है.

राजेश खन्ना राजेश खन्ना
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

राजेश खन्ना की फिल्म आनंद का डायलॉग- 'आनंद' मरा नहीं करते!, सुपरस्टार राजेश खन्ना पर आज भी फिट बैठता है. 18 जुलाई 2012 को हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने दुन‍िया को अलविदा कहा था. लेकिन उनकी अदाकारी आज भी बेमिसाल और यादगार है. काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने फिल्मी कर‍ियर में सैकड़ों ह‍िट फिल्में दीं. लेकिन फिल्म आनंद उनके लिए बेहद खास थी.

Advertisement

आनंद फिल्म के लिए राजेश खन्ना ने घटा दी फीस

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस फिल्म के लिए पहले राज कपूर का नाम ऋष‍ि दा ने फाइनल किया था. लेकिन उनकी तब‍ियत खराब होने की वजह से ये फिल्म किशोर कुमार के खाते में आ गई. लेकिन किशोर कुमार के व्यस्त होने की वजह से यह फिल्म रुक गई. इस फिल्म में गुलजार की लेखनी का जादू था. इस बारे में राजेश खन्ना को गुलजार से पता चला. कहानी सुनकर वो इतने उत्सुक हो गए कि ऋष‍ि दा के पास फिल्म करने के लिए पहुंच गए. कहते हैं इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना ने अपनी फीस घटा दी थी.

देरी से पहुंचे राजेश, डायरेक्टर ने कहा-पैकअप

आनंद से जुड़ा एक किस्सा बेहद मशहूर है जब राजेश खन्ना को डायरेक्टर से माफी मांगनी पड़ी थी. हुआ यूं कि फिल्म के सेट पर राजेश खन्ना रोज दो-तीन घंटे के लिए पहुंचते और ‘आनंद’ की शूटिंग करते. वो आम तौर पर थोड़ा-बहुत लेट हमेशा हो जाया करते थे. लेकिन एक बार ये देरी लंबी हो गई. ऋषि दा सेट पर बैठे चेस खेलते रहे थे, जैसे ही राजेश खन्ना आए ऋषि दा ने उन्हें कॉस्ट्यूम-मेकअप के लिए भेज दिया. राजेश खन्ना जैसे ही तैयार होकर बाहर आए ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा ‘पैक अप’. यह सुनकर सेट पर सन्नाटा पसर गया. फिर राजेश खन्ना ने ऋषि दा से ये कहते हुए माफी मांगी कि अब ये दोबारा नहीं होगा. और वो दोबारा कभी नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement