Advertisement

IPL 2018 के फिनाले में जारी होगा रजनीकांत की 2.0 का टीजर?

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का टीजर IPL फिनाले में होगा जारी?

सुपरस्टार रजनीकांत सुपरस्टार रजनीकांत
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. 7 जून को रजनीकांत की फिल्म काला रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा अब चर्चा है कि सुपरस्टार की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर आइपीएल के फि‍नाले में दिखाया जा सकता है.

सांइस फिक्शन पर बेस्ड फिल्म 2.0 फिल्म को लेकर ये अपडेट चर्चा में है कि 27 मई को IPL के फिनाले के मौके पर इस फिल्म के टीजर को जारी किया जा सकता है. हालांकि इस‍ बारे में अभी मेकर्स या एक्टर्स की और से कोई भी आधि‍कारिक जानकारी या बयान नहीं आया है. क्योंकि इससे पहले भी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए आइपीएल प्लेटफॉर्म की मदद ली जा चुकी है तो ये चर्चाएं सच भी साबित हो सकती हैं.

Advertisement

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

जानकारी के लिए बता दें रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का कुछ हफ्ते पहले अनएडिटेड टीजर भी इंटरनेट पर लीक हो चुका है. इस घटना को लेकर कहा गया था कि फिल्म के इस टीजर वीडियो को फिल्म से जुड़े कुछ खास लोगों को दिखाया गया था. इसी दौरान किसी ने टीजर वीडियो को फोन में रिकॉर्ड कर लिया और फिर इंटरनेट पर पोस्ट कर दि‍या. मेकर्स ने लोगों से इस लीक हुए वीडियो को नहीं देखने को और शेयर ना करने की गुजारिश की थी.

रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय के अलावा एमी जैक्सन, आदिल हुसैन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement