Advertisement

मगरमच्छ का नाम सुन भागे रजनीकांत, फिर पार की गहरी झील

रजनीकांत जंगल की सैर का रोचक अनुभव करते वक्त कई सारी चीजों से मुखातिब हुए. जब बेयर ग्रिल्स ने नदी पार करने से पहले रजनीकांत से कहा कि यहां मगरमच्छ भी होंगे तो वे घबरा गए.

रजनीकांत रजनीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ उनके पॉपुलर टीवी शो में हिस्सा लिया. एक्टर अपनी इस जर्नी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने पुल पार कर शानदार स्टंट के साथ सभी को दिखाया कि 70 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी से कम नहीं है. एक्टर जैसे-जैसे जंगल के अंदर गए वे एकदम नए तजुर्बों से वाकिफ हुए. कहा जाता है कि फिल्मी दुनिया से रियल लाइफ काफी अलग होती है. ऐसे में रजनीकांत भी जंगल में मगरमच्छ का नाम सुनकर डरते नजर आए.

Advertisement

रजनीकांत जंगल की सैर का रोचक अनुभव करते वक्त कई सारी चीजों से मुखातिब हुए. जब बेयर ग्रिल्स ने नदी पार करने से पहले रजनीकांत से कहा कि यहां मगरमच्छ भी होंगे तो वे घबरा गए. मगरमच्छ एक इंसान का क्या हाल कर सकता है इसका अंदाजा तो सभी को होगा. एक्टर नदी पार करते दौरान बेयर ग्रिल्स का हाथ पकड़े हुए नजर आए.

कमल हासन के बाद रजनीकांत की लोगों से अपील, जनता कर्फ्यू में भाग लेने को कहा

कोरोना वायरस: वीडियो शेयर कर कमल हासन ने बताया घर पर कैसे करें टाइम पास

बता दें कि Into The Wild With Bear Grylls रजनीकांत का पहला अंतर्राष्ट्रीय शो है. Into The Wild शो में ग्रिल्स से बातचीत के दौरान रजनीकांत ने अपने करियर के बारे में बताया. इसके साथ ही कमल हासन, अक्षय कुमार और आर माधवन जैसे स्टार्स ने उनके लिए मैसेज भी भेजे और थलाइवा की हौसलाफजाई की.

Advertisement

2019 में नरेंद्र मोदी बने थे इस शो का हिस्सा

बता दें कि इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के शो में हिस्सा लिया था. ये शो काफी शानदार साबित हुआ था और मोदी ने ग्रिल्स को भी अपनी सेंस ऑफ ह्यूमर का दीवाना बना दिया था. इस बात का जिक्र बेयर ने रजनीकांत वाले शो पर किया भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement