Advertisement

रजनीकांत की काला का पहला गाना लॉन्च, जून में आएगी फिल्म

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला का पहला गाना यू-ट्यूब पर लॉन्च किया गया है.

फिल्म काला फिल्म काला
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला का पहला गाना यू ट्यूब पर लॉन्च किया गया है. ये गाना है Semma Weightu!. इसे संतोष नारायण ने कंपोज किया है. इस गाने को कु्छ समय में ही तीन लाख लोगों ने सुना. रजनी की ये एक्शन फिल्म 7 जुन को रिलीज होगी. 9 मई को चेन्नई में फिल्म का ऑडि‍यो लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

रजनी की 'काला' फिल्म का टीजर रिलीज, 47 लाख बार देखा गया

बता दें कि काला फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को करीब 75 करोड़ में बेचा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक जाने माने चैनल ने रजनीकांत की इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को खरीदने के लिए करीब 75 करोड़ रुपये की रकम अदा की है. ये रजनीकांत की फिल्म के लिए अदा की गई दूसरी सबसे बड़ी राशि‍ बताई जा रही है.

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 के सैटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए मोटी रकम चुकाई गई थी. कहा गया था कि एक बड़े टीवी चैनल ने रजनीकांत की फिल्म 2.0 के सैटेलाइट राइट्स को 110 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि दुभाग्य से इस फिल्म की रिलीज अभी भी अटकी हुई है. रिलीज में देरी का कारण कुछ टेक्निकल समस्या बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल आखि‍री महीनों में रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement