Advertisement

इस दिन रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म काला, धनुष ने दी जानकारी

मेगास्टार रजनीकांत की 2 बड़ी फिल्में इस साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जहां एक तरफ उनकी फिल्म 2.0 की रिलीज डेट टलती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और फिल्म काला अप्रैल में रिलीज होने जा रही है.

रजनीकांत रजनीकांत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

मेगास्टार रजनीकांत की 2 बड़ी फिल्में इस साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जहां एक तरफ उनकी फिल्म 2.0 की रिलीज डेट टलती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और फिल्म काला अप्रैल में रिलीज होने जा रही है. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता धनुष ने ट्विटर के जरिये साझा की.

एक्टर रजनीकांत की बढ़ती उम्र के बावजूद वो लगातार फिल्में कर रहे हैं. यही नहीं उम्र के इस पड़ाव में वो बड़े बजट की फिल्में बनाना नहीं छोड़ते. इसके अलावा सुपरस्टार आपनी फिल्मों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट भी करते रहते हैं. जल्द ही वो फिल्म काला में अभिनय करते नजर आएंगें. फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, नई पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव

इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता धनुष ने दी. धनुष ने फिल्म का एक आकर्षक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि डेट नोट कर लें, 27 अप्रैल, 2018, डॉन के भी डॉन की वापसी. बता दें कि फिल्म में रजनीकांत ने एक उम्रदराज डॉन का रोल प्ले किया है जिसमें वो धारावी में रहने वाले लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई करते नजर आएंगें.

इसके अलावा उनकी फिल्म 2.0 की रिलीज डेट टल गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडेक्शन में काफी समय लग रहा है जिस वजह से फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हो पा रही है.

राजनीति के बॉक्स ऑफिस पर रजनी के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो का कलेक्शन 50 लाख

Advertisement

फिल्म काला कि बात करें तो फिल्म में रजनीकांत के अलावा मशहूर एक्टर नाना पाटेकर, अंजली पाटिल, अरविंद आकाश ने काम किया है. फिल्म में हुमा कुरैशी ने रजनीकांत के युवावस्था की पत्नी का रोल निभाया है जबकी ईश्वरी राव ने उनकी वृद्धावस्था की पत्नी का रोल प्ले किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement