Advertisement

रजनीकांत की पत्नी ने नहीं चुकाया 10 करोड़ का 'कर्ज', कोर्ट में मामला

फिल्मस्टार रजनीकांत की पत्नी लता कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. एक एड कंपनी ने लता को दिए लोन का बकाया पैसा चुकाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

रजनीकांत रजनीकांत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

फिल्मस्टार रजनीकांत की पत्नी लता कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. एक एड कंपनी ने लता को दिए लोन का बकाया पैसा चुकाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो एक्टर की पत्नी को 10 करोड़ का लोन चुकाने को कहे.

लता ने एड कंपनी (एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड) के अब तक सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए ही चुकाए हैं. कोर्ट ने इस मामले में लता से जवाब मांगा है कि वो कैसे 8.5 करोड़ की बकाया राशि का भुगतान करेंगी. बता दें, लता ने यह लोन रजनीकांत की फिल्म कोचडयान के लिए लिया था.

Advertisement

क्या तमिलनाडु में BJP के लिए संजीवनी साबित होंगे रजनीकांत?

रजनीकांत की फिल्म कोचडयान में दीपिका पादुकोण एक्ट्रेस थीं. फिल्म में रजनीकांत की पत्नी लता ने एक गाना गाया था. फिल्म को डायरेक्ट उनकी बेटी सौंदर्या ने किया था. इसमें रजनीकांत ने एतिहासिक भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनका डबल रोल था. दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और दक्षिण के स्टार सरथ कुमार थे.

फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के लिए खास तौर पर 'कटिंग-एज फोटोरियलिस्टिक परफॉरमेंस कैप्चर टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया गया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. जिसकी वजह से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ था.

सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, नई पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव

जल्द ही रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है. इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार और एमी जैक्सन हैं. इसके अलावा रजनीकांत की एक और फिल्म काला भी आने वाली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement