Advertisement

पैडमैन के कारण खिसकी 2.0 की रिलीज डेट, अब इस डेट को पर्दे पर

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अब आगे बढ़ा दी गई है.

2.0 2.0
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, लेकिन जानकारी के अनुसार इसकी रिलीज अब आगे बढ़ा दी गई है. इसकी वजह है अक्षय की ही दूसरी फिल्म पैडमैन. ये दोनों ही फिल्में अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही थीं. इस क्लैश को टालने के लिए अब 2.0 की रिलीज डेट पोस्टपोन कर 13 अप्रैल 2018 किए जाने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना क‍ी बेबाक सलाह- लेडीज, पीरियड्स पर शर्म ना करें...

'पैडमैन' में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर है. फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय ने फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म दी है. आर बाल्की ने 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ', 'की एंड का' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.

अरणांचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है.

Advertisement

एमी जैकसन का First look रिलीज, 400 Cr के बजट में बन रही है 2.0

पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 13 अप्रैल 2018 था, लेकिन अब इसे गणतंत्र दिवस पर ही रिलीज किया जा रहा है. इसी शूटिंग इंदौर, दिल्ली और बनारस में हुई है.फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- 'इस फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था. मेरे अंदर इस फिल्म के लिए मोटिवेशन मेरे घर की महिलाओं से आया. ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं. भारत में आज भी 91% महिलाएं पैड की इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं. इसकी समस्या टॉयलेट से भी ज्यादा गंभीर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement