Advertisement

काला: रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म, जानें ऐसा क्यों हुआ?

तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म काला के लिए एक ओर दर्शकों में क्रेज है, वहीं दूसरी ओर इसे रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग (फर्स्ट डे) वाली फिल्म के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है.

काला काला
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म काला के लिए एक ओर दर्शकों में क्रेज है, वहीं दूसरी ओर इसे रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग (फर्स्ट डे) वाली हालिया फिल्म के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है.

इसका कारण साफ है. रजनी की ये फिल्म कर्नाटक में विवाद के चलते रिलीज‍ नहीं हुई है. काला दुनियाभर में सिर्फ 2000 थिएटर में रिलीज हुई है. दरअसल, कर्नाटक में कावेरी जल मुद्दे पर रजनीकांत की टिप्पणी का विरोध हो रहा है. इसे देखते हुए फिल्म की रिलीज टाली गई है.

Advertisement

काला: जापान से फिल्म देखने आ रहे दर्शक, सऊदी अरब में बना ये रिकॉर्ड

बता दें कि कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की सुरक्षित रिलीज के आदेश के मद्देनजर करीब 120 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सुबह और दोपहर के शो रद्द कर दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी खुद एक कन्नड़ फिल्म निर्माता और वितरक हैं लेकिन उन्होंने अदालत के हस्तक्षेप के बावजूद राज्य और इसके लोगों के हित में फिलहाल फिल्म रिलीज नहीं करने की वितरकों से अपील की है.

सूत्रों की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही 230 करोड़ रुपये कमा चुकी है.रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने क्षेत्र तमिलनाडु में ही करीब 70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 33 करोड़, केरल में 10 करोड़ और देश के अन्य राज्यों में 7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ओवरसीज थ्रिएटिकल राइट्स की बात करें तो फिल्म ने 45 करोड़ रुपए कमाए हैं जो फिल्म की कुल कमाई को 155 करोड़ रुपए तक पहुंचा देती हैं.

Advertisement

कर्नाटक में कैंसल होंगे 'काला' के शो! बैंगलोर में फिल्म का विरोध

काला ने ब्रॉडकास्ट राइट्स से 70 करोड़ और म्यूजिक राइट्स से 5 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस हिसाब से रिलीज से पहले ही फिल्म की कुल कमाई 230 करोड़ की हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अब फिल्म को हिट होने के लिए 280 से 300 करोड़ रुपए और कमाने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement