Advertisement

एक दिन में 40 लाख बार देखा गया सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' का टीजर!

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काबाली' का टीजर रिलीज हुए सिर्फ एक दिन ही बीता है और अब तक इसे 40 लाख बार देखा जा चुका है.

रजनीकांत रजनीकांत
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काबाली' का टीजर रविवार को जारी किया गया और इसे अब तक 40 लाख बार देखा जा चुका है. तमिल गैंगस्टर के जीवन पर आधारित यह फिल्म साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनने के कगार पर है.

दर्शकों को 67 सेकंड के इस टीजर में रजनीकांत के किरदार काबाली से परिचित कराया गया है. जॉन लेनन का चश्मा और थ्री पीस सूट पहने 65 साल के रजनीकांत को 'आग' के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement

टीजर के अंत में, 1970 के दशक में रजनीकांत को रेस्त्रां से बाहर निकलते शूट किया गया है और उन्हें अलग तरह के हेयर स्टाइल और एक अलग अंदाज में दिखाया गया है. पा. रंजीत निर्देशित इस फिल्म में राधिका आप्टे, कलैयाराशन, दिनेश व ऋतविका भी हैं. फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं.

 

देखें टीजर....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement