Advertisement

करवाचौथ पर आया दबंग की रज्जो का पोस्टर, देखें सोनाक्षी सिन्हा का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनके किरदार रज्जो को बहुत पसंद किया गया था. अब वह इसके तीसरे पार्ट यानी दबंग 3 में नजर आएंगी.

सोनाक्षी सिन्हा (फोटो: इंस्टाग्राम) सोनाक्षी सिन्हा (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनके किरदार रज्जो को बहुत पसंद किया गया था. अब वह इसके तीसरे पार्ट यानी दबंग 3 में नजर आएंगी. करवाचौथ के मौके पर फिल्म से सोनाक्षी का लुक शेयर किया गया है. तस्वीर में सोनाक्षी खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके हाथ में छलनी है जिससे वह चांद को देख रही हैं.

Advertisement

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रज्जो पांडे यानी की मिसेस चुलबुल पांडे की ओर से आप सभी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को हैपी करवा चौथ. इस फोटो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट से जाहिर है कि फिल्म में करवाचौथ का सीन रखा गया है. जिसमें रज्जो पति चुलबुल पांडे के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी.

इससे पहले सलमान खान ने फिल्म के विलेन किच्चा सुदीप का लुक पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही मजा आता है. किच्चा सुदीप दबंग में बल्ली के किरदार में होंगे. पोस्टर में किच्चा सूट पहने दिखे. आंखों में गुस्सा, माथे पर शिकन किच्चा का ये लुक फैंस को काफी पसंद किया गया. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी किच्चा का लुक पोस्टर शेयर किया है.

Advertisement

सलमान ने विनोद खन्ना को किया था याद

कुछ समय पहले फिल्म दबंग की की शूटिंग पूरी हुई है. सलमान ने पैकअप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में सलमान पूरी कास्ट एंड क्रू के साथ नजर आए थे. वीडियो में सलमान विनोद खन्ना को भी याद किया. बताते हैं कि उनकी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग विनोद खन्ना के जन्मदिन पर ही पूरी हुई है. फिल्म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

खास बात ये है कि इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं. इनके अलावा फिल्म में अरबाज खान, माही गिल. पंकज त्रिपाठी, नवाब शाह, प्रमोद खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. प्रभुदेवा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रमोद खन्ना फिल्म में सलमान खान के पिता के रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement