Advertisement

हार्ले डेविडसन के मालिक बने राजकुमार राव, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

स्त्री, शाहिद, ओमेर्टा और सिटीलाइट्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर राजकुमार राव ने ब्रैंड न्यू हार्ले डेविडसन फैट बॉब बाइक खरीदी है. मुंबई बेस्ड हार्ले डेविडसन डीलर ने इंस्टाग्राम पर राजकुमार राव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

राजकुमार राव सोर्स इंस्टाग्राम राजकुमार राव सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

मुंबई की किसी बिजी रोड पर अगर आपको एक्टर राजकुमार राव हार्ले डेविडसन बाइक चलाते नज़र आ जाएं तो चौंकिएगा नहीं. दरअसल हाल ही में स्त्री, शाहिद, ओमेर्टा और सिटीलाइट्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर राजकुमार राव ने ब्रैंड न्यू हार्ले डेविडसन फैट बॉब बाइक खरीदी है.

मुंबई बेस्ड हार्ले डेविडसन डीलर ने इंस्टाग्राम पर राजकुमार राव की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में राव अपनी बाइक के साथ नजर आ रहे हैं. डीलर ने उन्हें बधाई दी है और हार्ले फैमिली में स्वागत किया है. इस पोस्ट में लिखा था 'राजकुमार राव को ब्रैंड न्यू हार्ले डेविडसन की बधाईयां. सेवेन आइलैंड हार्ले डेविडसन के परिवार में आपका स्वागत है.'

Advertisement

हालांकि राजकुमार बाइक रेडी नहीं लग रहे थे और वे वहां कैजुएल टीशर्ट और ट्रैक पैंट्स में पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने यैलो गॉगल्स भी लगाए थे. बता दें कि हार्ले डेविडसन फैट बॉब की ऑन रोड प्राइस 16.5 लाख है वही इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 14.69 लाख है. राजकुमार ने अपने लिए ऑल ब्लैक मॉडल को चुना है.

 अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और राजकुमार राव की मेड इन चाइना के बीच होगा मुकाबला

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव फिलहाल अपनी फिल्म मेड इन चाइना के चलते चर्चा में हैं. ये फिल्म 25 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में राव के साथ मौनी रॉय, बोमन ईरानी, परेश रावल, गजराज राव, सुमीत व्यास और अमायरा दस्तूर जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है वही फिल्म का डायरेक्शन मिखिल मुसाले ने किया है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 भी 25 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे नजर आएंगे. देखना ये होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करने में कामयाब हो पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement