Advertisement

राजकुमार राव के पिता का 60 साल की उम्र में निधन, 17 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का निधन हो गया है. वे 60 साल के थे. 5 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं. रिपोर्ट के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम के मदन पुरी श्मशान घाट में किया गया है. सत्यपाल पिछले 17 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

राजकुमार राव राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का निधन हो गया है. वे 60 साल के थे. 5 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं. रिपोर्ट के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम के मदन पुरी श्मशान घाट में किया गया है. सत्यपाल पिछले 17 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

शुक्रवार यानि आज सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनका परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. सत्यपाल यादव एक सरकारी कर्मचारी थे और वे रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते थे. साल 2017 में राजकुमार राव की मां का भी देहांत हो गया था. उस दौरान वे फिल्म न्यूटन की शूटिंग कर रहे थे. अपनी मां के निधन के एक दिन बाद ही वे शूटिंग पर लौट आए थे.

Advertisement

राजकुमार ने उस दौरान कहा था, "मैं एक ही दिन में शूट के लिए वापस लौट आया क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरी मां मेरे उसी एटीट्यूड को ही पसंद करती थीं. वो हमेशा से यही चाहती थीं कि मैं अपने काम और अपनी कमिटमेंट के प्रति ईमानदारी बरतूं और अपने कर्तव्य से कभी पीछे ना हटूं."

राजकुमार ने आगे कहा था 'उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा समय वो होता था जब वे मुझे सिल्वर स्क्रीन पर देखा करती थीं. वो दौर मेरे लिए काफी मुश्किल था लेकिन मैं सेट पर हमेशा फील करता था कि वे मेरे साथ ही हैं और मेरा साहस बढ़ा रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement