Advertisement

ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए राजकुमार, बोले- निधन से पहले पापा ने देखा था ट्रेलर

राजकुमार ने मेड इन चाइना फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि अपने पिता के निधन के अगले ही दिन वे फिल्म रूही आफ्जा की शूटिंग करने के लिए पहुंच गए थे. साल 2017 में राजकुमार राव की मां का भी देहांत हो गया था. उस दौरान वे फिल्म न्यूटन की शूटिंग कर रहे थे. अपनी मां के निधन के एक दिन बाद भी वे शूटिंग पर लौट आए थे.

राजकुमार राव राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

राजकुमार राव, मौनी रॉय, परेश रावल और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि राजकुमार के लिए ये काफी मुश्किल भरा दौर भी है क्योकि हाल ही में उनके पिता का देहांत हो गया था. राजकुमार राव ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इस बारे में बात की है.  

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही राजकुमार के पिता सत्यपाल यादव के पिता का निधन हो गया था. वे 60 साल के थे. राजकुमार ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि अपने पिता के निधन के अगले ही दिन वे फिल्म रूही आफ्जा की शूटिंग करने के लिए पहुंच गए थे. साल 2017 में राजकुमार राव की मां का भी देहांत हो गया था. उस दौरान वे फिल्म न्यूटन की शूटिंग कर रहे थे. अपनी मां के निधन के एक दिन बाद भी वे शूटिंग पर लौट आए थे. उन्होंने कहा कि क्योंकि मेरे माता-पिता इस बात पर बेहद गर्व महसूस करते थे कि मैं एक एक्टर बन गया हूं और वे हमेशा से ही चाहते थे कि मैं एक्टर बनूं. मुझे एक्टिंग करते देखना उन्हें खुशियां देता था.

राजकुमार ने अपने पिता को अपनी इस फिल्म का ट्रेलर भी अस्पताल में दिखाया था. इस बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि उस दौरान फिल्म का ट्रेलर तैयार हो रहा था. पापा अस्पताल में थे और मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर डीनो से रिक्वेस्ट की थी कि मैं अपने पिता को फिल्म का ट्रेलर दिखाना चाहता हूं क्योंकि आप जानते ही हैं, डॉक्टर्स पापा के बारे में बहुत पॉजिटिव बातें नहीं कर रहे हैं. डीनो इतने अच्छे हैं कि उन्होंने मेरे लिए ट्रेलर को जल्दी तैयार करवा लिया और मुझे लिंक भेज दिया. मेरे  पिता ने ट्रेलर देखा और वे काफी खुश थे और मैं भी खुश था और मुझे उम्मीद है कि वे जहां भी हैं वहां से ये फिल्म जरूर देखेंगे और मेरे ऊपर अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखेंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि राजकुमार के पिता ने 5 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं. रिपोर्ट के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम के मदन पुरी श्मशान घाट में किया गया था. सत्यपाल पिछले 17 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement