Advertisement

वीरे दी वेड‍िंग के बाद राजकुमार-नरग‍िस की '5 वेड‍िंग', ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपने फैंस के लिए '5 वेड‍िंग' फिल्म लेकर आ रहे है.

राजकुमार राव-नरग‍िस राजकुमार राव-नरग‍िस
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपने फैंस के लिए '5 वेड‍िंग' फिल्म लेकर आ रहे है. ये फिल्म फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है क्योंकि ओमार्टा के बाद राजकुमार पुल‍िस वाले के अंदाज में देसी लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव के साथ नरग‍िस फाकरी लीड रोल में हैं.

ट्रेलर के मुताब‍िक फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो भारत र‍िसर्च करने आती है. यहां उसकी मुलाकात देसी पुल‍िस वाले से होती है. ट्रेलर में ह‍िंदुस्तानी शादी और रीति-र‍िवाजों को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म को नम्रता स‍िंह गुजराल ने डायरेक्ट किया है. इसकी र‍िलीज डेट 21 स‍ितंबर रखी गई है.

Advertisement

इस फिल्म में नरगिस फाकरी दो साल बाद नजर आ रही हैं. इसके पहले बैंजो फिल्म में उन्होंने लीड रोल किया था. फिल्म में नरग‍िस का देसी लुक काफी खूबसूरत है.

इसके पहले राजकुमार राव ने हंसल मेहता के निर्देशन में बनी प‍िछली फ‍िल्म ओमर्टा में दमदार रोल नि‍भाया था. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की खूब वाहवाही हुई थी. फिल्म में राज‍कुमार राव एक मुस्लिम लड़के के किरदार में थे. इसके बाद उनका देसी अंदाज 5 वेड‍िंग में एक फ्रेश लुक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement