Advertisement

कबीर सिंह पर राजकुमार राव बोले- सेंसर अनुमति दे रहा है तो बन सकती है फिल्म

सोशल मीडिया और कुछ गिने चुने क्रिटिक्स द्वारा की जा रही निंदा के बावजूद शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. अब ऐसी फिल्मों के बनने को लेकर राजकुमार राव ने भी अपने विचार साझा किए हैं.

राजकुमार राव (फोटो: Instagram) राजकुमार राव (फोटो: Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

सोशल मीडिया और कुछ गिने चुने क्रिटिक्स द्वारा की जा रही निंदा के बावजूद शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. एक महीने बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और लोग इसे देखने जा रहे हैं. फिल्म के विवादों में आने के बाद सिनेमा और इसकी सोशल मीडिया रिस्पॉन्सिबिलिटी को लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

अपकमिंग फिल्म जजमेंटल है क्या के लीड हीरो राजकुमार राव ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हर आदमी अपनी तरह से सोचता है. जैसे मेरी धारणाएं और सिद्धांत अलग हैं जिन्हें मैं अपने सभी किरदारों में फॉलो करता हूं. लेकिन सिनेमा के लिए कोई भी तय नियम नहीं है कि कोई चीज इस विशिष्ट ढंग से ही होनी चाहिए. तमाम तरीके के जॉनर्स हैं. मनोरंजन भी एक तरह का जॉनर है जिसमें आप एक बनावटी कहानी सुना कर लोगों का मनोरंजन करते हैं."

राजकुमार ने कहा, "कई बार आप कोई बायोपिक फिल्म बनाते हैं तो कई बार आप गली बॉय जैसी फिल्में भी बनाते हैं. यह निर्भर करता है कि फिल्म को कौन बना रहा है और उसकी धारणाएं क्या हैं. और यदि सेंसर बोर्ड आपको वो फिल्म बनाने की अनुमति दे रहा है तो मतलब आप वो फिल्म बना सकते हैं. इसके बाद सब कुछ हमारे हाथ में है कि हम अपनी धारणाओं के आधार पर उस फिल्म को देखना चाहते हैं या नहीं."

Advertisement

एक्टर ने कहा कि सब आपकी निजी मान्यताओं पर निर्भर करता है. कई बार आप चीजों से कनेक्ट होते हैं और कई बार नहीं होते हैं.

बता दें कि कबीर सिंह विजय देवराकोंडा की ब्लॉकबस्टर हिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है और इसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत प्यार मिला है. फिल्म की कहानी एक ऐसे दीवाने आशिक के बारे में है जो अपनी मोहब्बत को खो देने के बाद खुद को तबाह करने की राह पर चल पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement