Advertisement

जाफना में तमिलों को 150 घरों की चाबियां सौपेंगे रजनीकांत

9 अप्रैल को रजनीकांत ज्ञानम फाउंडेशन के आवास योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत वो 150 घरों की चाबियां सौपेंगे.

रजनीकांत रजनीकांत
स्वाति पांडे/IANS
  • चेन्नई,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत श्रीलंका के जाफना में 9 अप्रैल को ज्ञानम फाउंडेशन द्वारा तमिलों के लिए निर्मित 150 घरों की चाबियां सौंपेंगे. यह जानकारी लयका प्रोडक्शंस ने दी है.

किसके बेटे हैं रजनीकांत के दामाद धनुष, कोर्ट में देनी पड़ी पहचान

बयान के मुताबिक, 'लयका ग्रुप के अध्यक्ष सुबास्करन अलीराज की मां के नाम पर फाउंडेशन ने इन घरों को 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है और यह परियोजना ढाई साल की अवधि में पूरी हुई है.'

Advertisement

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आपसी सहमति से लेंगी तलाक

उल्लेखनीय है कि साल 2009 में गृहयुद्ध के बाद से यह फाउंडेशन श्रीलंका के महत्वपूर्ण हिस्सों में बड़े पैमाने पर सड़कों और स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए काम कर रहा है.

चांदी के सिक्कों पर दिखेगी सुपरस्टार रजनीकांत की झलक

श्रीलंका में विस्थापित तमिलों के लिए घरों का निर्माण किया गया है.

बता दें कि रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म '2.0' लयका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement