Advertisement

धनुष ने महिंद्रा के मालिक को दी काला के पोस्टर वाली कार, अब म्यूजियम में रहेगी

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' को पब्लिक की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का वह पोस्टर खूब पॉपुलर हुआ है जिसमें रजनीकांत महिंद्रा की 'थार' पर बैठे नजर आ रहे हैं.

रजनीकांत रजनीकांत
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' को पब्लिक की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का वह पोस्टर खूब पॉपुलर हुआ है जिसमें रजनीकांत महिंद्रा की 'थार' पर बैठे नजर आ रहे हैं. फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जिनमें रजनीकांत थार पर बैठे हुए हैं. कार कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके शूटिंग में इस्तेमाल हुई इस कार के बारे में पूछा था.

Advertisement

काला: रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म, जानें ऐसा क्यों हुआ?

आनंद ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था कि, "जिसे भी इस शूट में इस्तेमाल हुई थार के बारे में कुछ पता है वो हमें बताए. मैं इसे हमारी कंपनी के ऑटो म्यूजियम के लिए लेना चाहता हूं." फिल्ममेकर धनुष और उनकी पत्नी ने भी यह वादा किया था कि शूट खत्म होते ही वे इस कार को आनंद तक पहुंचा देंगे. हाल ही में कार को चेन्नई पहुंचा दिया गया है.

काला: जापान से फिल्म देखने आ रहे दर्शक, सऊदी अरब में बना ये रिकॉर्ड

हाल में आनंद ने एक और ट्वीट किया और बताया- याद है मैं काला के पोस्टर में इस्तेमाल हुई थार अपने म्यूजियम के लिए चाहता था? धनुष ने मेहरबानी की है और यह कार अब चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वैली में सुरक्षित है. बता दें कि रजनीकांत के पोस्टर वाले अंदाज में तमाम लोगों ने तस्वीरें खिंचवाई हैं और उन्हें 'काला' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement