Advertisement

वरुण की कुली नं 1 में रोल, जेल जा चुके राजपाल यादव ने डेविड धवन को कहा- थैंक्स

कुली नंबर 1 की स्टारकास्ट से कॉमेडियन राजपाल यादव जुड़ गए हैं. राजपाल यादव लंबे समय से किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. डेविड धवन की मूवी में काम का मौका मिलने से राजपाल काफी खुश हैं. राजपाल को एक मामले में जेल भी जाना पड़ा था.

राजपाल यादव राजपाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

1995 में आई डेविड धवन की सुपरहिट फिल्म 'कुली नं. 1' का रीमेक बन रहा है. इसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर की जगह वरुण धवन और सारा अली खान नजर आएंगे. कुली नंबर 1 की स्टारकास्ट से अभिनेता राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है. राजपाल यादव लंबे समय से किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. डेविड धवन की मूवी में काम का मौका मिलने से राजपाल काफी खुश हैं.

Advertisement

कुली नंबर वन से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे कुली नंबर 1 के रीमेक में काम करने मौका दिया. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं." इसके पहले वरुण और राजपाल यादव 'जुड़वा' और 'मैं तेरा हीरो' में साथ दिखे थे. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

राजपाल यादव बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं. वे अपनी कॉमिक स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा- ''रामगोपाल वर्मा जी की जंगल से मैं बतौर एक्टर खुद को स्थापित कर पाया. फिर प्रियदर्शन सर की हंगामा ने मुझे पॉपुलैरिटी दिलाई. डेविड धवन ने मुझे जुड़ना 2 में लेकर दोबारा से स्थापित करने में मदद की. मैं इस अवसर के लिए उनका आभारी रहूंगा.''

Advertisement

राजपाल यादव पिछले दिनों लोन के पैसे ना चुकाने के आरोप में जेल में बंद थे. जेल जाने की वजह से कॉमेडियन की काफी चर्चा हुई थी. खबरें हैं कि राजपाल यादव सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बन सकते हैं. मेकर्स ने राजपाल को अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक इस खबर पर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement