Advertisement

71 साल में 58 फिल्में: अब ये घरेलू कहानी लेकर आ रहा है राजश्री पिक्चर

सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो तीन साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म के तीन साल पूरे होने पर राजश्री बैनर तले नई फिल्म के बनने की घोषणा की गई है.

प्रेम रतन धन पायो (इंडिया टुडे) प्रेम रतन धन पायो (इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

राजश्री प्रोडक्शन काफी लंबे समय से हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहा है. 7 दशकों से भी ज्यादा समय से इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्में बनती आई हैं. राजश्री प्रोडक्शन की पिछली फिल्म दावत-ए-इश्क थी. सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो तीन साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म के तीन साल पूरे होने पर इस बैनर तले नई फिल्म के बनने की घोषणा की गई है.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो इसका नाम 'हम चार' रखा गया है. फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है. बता दें कि इस नई फिल्म के रिलीज की घोषणा खास मौके पर की गई. आज ही के दिन 3 साल पहले राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले सलमान खान स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो रिलीज की गई थी. फिल्म के 3 साल पूरा होने की खुशी में प्रोडेक्शन हाउस द्वारा नई फिल्म बनाए जाने की जानकारी साझा की गई.

फिल्म हम चार का निर्देशन अभिषेक दीक्षित कर रहे हैं. फिल्म साल 2019 की शुरुआत में रिलीज की जाएगी. इसकी कहानी परिवार और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म की कहानी में बताया गया है कि जहां एक आज के समाज में फैमिलीज न्यूक्लियर हो चुकी हैं और ज्वाइंट फैमिली का कॉन्सेप्ट खत्म हो रहा है उस समय दोस्त भी परिवार का हिस्सा बन गए हैं.

Advertisement

राजश्री फिल्म प्रोडक्शन की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1947 में हुई. प्रोडक्शन हाउस पिछले 71 सालों से फिल्में बना रहा है. अब तक कुल 58 फिल्में इस बैनर तले बन चुकी हैं. इसकी शुरुआत ताराचंद बड़जात्या ने की थी. उनके बाद इसका संचालन सूरज बड़जात्या करते आए हैं. राजश्री की अधिकतर फिल्मों में परिवार और प्यार का जिक्र ही होता आया है. उनकी फिल्में परिवार वालों के साथ देखने वाली होती हैं. 1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन और 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम साथ साथ हैं को भला कौन भूल सकता है. आज भी जब ये फिल्में टीवी पर आती हैं तो लोग परिवार समेत इसका आनंद उठाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement