Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देना चाहिए- राजू श्रीवास्तव

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी 25 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची शहर में होने वाले शो को रद्द कर दिया है.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

उरी आतंकवादी हमले को लेकर एक तरफ जहां देश में आक्रोश है तो वहीं, फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. पाकिस्तान के प्रति रोष जताते हुए गायक कुमार शानू ने पाकिस्तान में होने वाले शो को रद्द कर दिया था, वहीं अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का.

Advertisement

राजू श्रीवास्तव ने भी 25 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची शहर में होने वाले शो को रद्द कर दिया है. आजतक से बात करते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि हम कलाकार हैं तो हम तो गन लेकर नहीं जा सकते लेकिन अपने जवानों के समर्थन के लिए इतना तो कर ही सकते हैं.

राजू श्रीवास्तव ने बताया कि पाकिस्तान में मुझे कॉमेडी शो के लिए बुलाया गया था. लेकिन रोज बॉर्डर पर आतंकवाद को लेकर जंग हो रही है. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और उनके परिवार वाले बिलख रहे हैं. तो फिर कि मैं उस देश के लोगों को कैसे हंसा सकता हूं जो हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देता है.

राजू श्रीवास्तव इतने पर ही नहीं रुके उन्होनें कहा कि पाकिस्तानी एक्टर और आर्टिस्ट पर भारत में बैन लगा देना चाहिए. उन्होंने बताया कि वो कलाकारों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन एक ऐसा देश जो रोज हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देता है उनके लोगों के साथ काम कैसे कर सकते हैं.

Advertisement

अगर वो यहां काम नहीं करेगें तो बॉलीवुड ठप्प नहीं हो जाएगा. वैसे भी हमारे देश में कई नए कलाकार हैं जिनको अवसर नहीं मिल पाता. हमें पाकिस्तानियों को नहीं बल्कि उन्हें अवसर देना चाहिए. ये वही आर्टिस्ट और एक्टर हैं जो फ्रांस पर हमले होते हैं तो ट्विटर के जरिए सदभावना व्यक्त करने लगते हैं. लेकिन हमारे देश पर जब आतंकवादी हमले होते हैं तो कुछ नहीं बोलते.

ये जरूरी है कि पाकिस्तानी एक्टर और आर्टिस्ट को बैन कर दिया जाए. उनको काम नहीं देना चाहिए. यही पाकिस्तान के प्रति विरोध और जवानों के प्रति सर्मथन का सही तरीका है. राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई जरूर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement