Advertisement

क्या स्मोकिंग की वजह से राकेश रोशन को हुआ गले का कैंसर?

ऋतिक रोशन ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि उनके पिता पिछले कुछ हफ्तों से गले के कैंसर से जूझ रहे हैं. ऋतिक के इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सहानुभूति भरे मैसेज किए.

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ऋतिक रोशन और राकेश रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने बताया कि उनके पिता को गले का कैंसर है. राकेश रोशन के बारे में ये चौंकाने वाली खबर जान कर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने सहानभूति वाले मैसेज लिखे और पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया.

Advertisement

ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा- अपने पिता से सुबह साथ में एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. जानता था कि सर्जरी के दिन भी वह जिम मिस नहीं करेंगे. शायद वह दुनिया के सबसे सशक्त पिता हैं. कुछ ही हफ्ते पहले पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा एक नेतृत्वकर्ता मिला है.

स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि राकेश रोशन के दोस्त अमोद मेहरा को भी ऋतिक के ट्वीट तक इस बात की खबर नहीं थी. उन्होंने बताया कि वह 2 महीने पहले राकेश रोशन से एक पार्टी में मिले थे और उन्हें वह पूरी तरह से तंदरुस्त लग रहे थे. अमोद ने कहा कि उन्हें भी इस खबर से उतना ही सदमा लगा जितना बाकियों को. उन्होंने राकेश के बारे में बताया कि वह स्मोकिंग करते हैं.

अमोद ने कहा, "उनकी पत्नी पिंकी रोशन अक्सर उनसे सिगरेट छोड़ने की बात कहा करती थीं, लेकिन वह चुपके-चुपके सिगरेट पिया करते थे." अमोद ने राकेश की अच्छी सेहत की कामना की. राकेश के एक अन्य दोस्त ने बताया कि वह एक दिन में 1.5 पैकेट तक सिगरेट पी जाया करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक वह चुपचाप एक कमरे में बैठ कर अकेले स्मोकिंग करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement