Advertisement

राखी सावंत ने बताया कोरोना वायरस से बचने का तरीका, ईश्वर से मांगो पापों की माफी

वीडियो की शुरुआत होती है टिक टॉक पर वायरल हो रहे एक वीडियो से जिसमें ढेरों लोग एक हॉल में तकलीफ से तड़पते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वीडियो में राखी सावंत का टेक आता है.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैन्स को कोरोना वायरस से बचने का तरीका बताती नजर आ रही हैं. हालांकि ये तरीका इतना फनी है कि इस पर तारीफों की बजाए उन्हें तोहमतें मिल रही हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा, "बस भारत को बचा लो. प्लीज." बात करें वीडियो की तो वीडियो की शुरुआत होती है टिक टॉक पर वायरल हो रहे एक वीडियो से जिसमें ढेरों लोग एक हॉल में तकलीफ से तड़पते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वीडियो में राखी सावंत का टेक आता है और वो कहती हैं कि हाय फ्रेंड्स आज मैं बात करूंगी कोरोना वारयस के बारे में.

Advertisement

राखी कहती हैं, "दोस्तों मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि चीन में ये कोरोना वायरस बहुत फैला हुआ है. लोगों की मौत हो रही है. मैं आपसे सच कहती हूं दोस्तों अभी भी समय है... पिता परमेश्वर के सामने हमें हमारे पापों की माफी मांग लेनी चाहिए. वरना हम इंसान ऐसी ही मौत मरेंगे. क्योंकि पिता परमेश्वर हमसे बहुत नाराज हैं क्योंकि हम बहुत भटके हुए हैं."

फैन का फोन छीनना सलमान खान को पड़ा भारी, उठी बैन की मांग

फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

राखी बताती हैं, "इंसान बहुत भटका हुआ है. कभी क्लब्स में, कभी ड्रग्स में, कभी टेंशन, कभी फोन में. हर जगह. तो दोस्तों प्लीज आप लोग मेरी बात मजाक में न उड़ाएं.

राखी ने कहा लोग गायब हो जाएंगे

राखी सावंत ने ये वीडियो फिल्टर यूज करते हुए बनाया है. उन्होंने कहा, "आप लोग मेरी बात क्यों नहीं मानते. ऐसा होने वाला है कि जो परमेश्वर को मानने वाले लोग हैं वो अचानक से गायब हो जाएंगे और जो उन्हें नहीं मानते उनका बहुत बुरा हश्र होगा. इसीलिए अभी भी वक्त है तो आप अपने आप को सरेंडर कर दो. हमें अच्छे काम करने हैं और हमें दिन रात परमेश्वर को याद करना है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement