Advertisement

राम गोपाल वर्मा को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, कहा- वापस जाओ हैदराबाद

लक्ष्मी एनटीआर फिल्म को लेकर रामगोपाल वर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म को लेकर आंध्रप्रदेश में जबरदस्त विरोध हो रहा है क्योंकि वहां पर यह रिलीज होने वाली है.

राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

लक्ष्मी एनटीआर फिल्म को लेकर रामगोपाल वर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस फिल्म को लेकर आंध्र प्रदेश में जबरदस्त विरोध हो रहा है क्योंकि वहां पर यह रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रामू ने विजयवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही आंध्र प्रदेश की पुलिस ने रोक लिया है और उन्हें राज्य में एंट्री करने से मना कर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें जबरदस्ती हैदराबाद जाने के लिए कहा गया. यह जानकारी रामू ने ट्वीट्स के माध्यम से दी है.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''मैं पुलिस की कस्टडी में हूं क्योंकि मैंने सच्चाई बताई है. आंध्रप्रदेश में लोकतंत्र नहीं है.''

इसके बाद रामू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''सूचित करते हुए माफी चाहता हूं कि रविवार को 4 बजे जो प्रेस मीट होनी थी वह रद्द हो गई है क्योंकि आंध्रपद्रेश पुलिस ने मुझे विजयवाड़ा में आने ही नहीं दिया और वापस हैदाराबाद जाने को कहा, अब कहां है लोकतंत्र और क्यों सच को दबाया जा रहा है.''

दरअसल, रामू की नई फिल्म आंधप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारका रामाराव के जीवन पर आधारित है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को विलेन की तरह पेश किया गया है. फिल्म में यह भी बताया है कि सीएम नायडू की वजह से एनटी रामाराव का पतन हुआ था. इसलिए लक्ष्मी एनटीआर फिल्म को लेकर रामू का विरोध किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement