Advertisement

रामगोपाल वर्मा ने किए आपत्तिजनक ट्वीट्स, अटल समेत पूर्व प्रधानमंत्रियों का किया अपमान

राम गेपाल वर्मा अपने फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी, पीवी नरसिम्हा राव और चंद्रशेखर सिंह पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है.

राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को विवादों में रहना बहुत पसंद है. हो भी क्यों ना ! सुर्खियों में बने रहने का सबसे अच्छा तरीका यही तो है.

राम गोपाल अपने विवादास्पद ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी , पीवी नरसिम्हा राव और चंद्रशेखर सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें संसद में आगे सोनिया गांधी बैठीं हैं और पीछे तीनों प्रधानमंत्री किसी बात पर हंस रहे हैं.

Advertisement

राम गोपाल ने लिखा है, 'बैकबेंचर्स हमेशा खराब होते हैं, चाहे वो स्कूल में हों या संसद में.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह तस्वीर भारतीय मर्दों की मानसिकता को दिखाता है. पुलिस को पता लगाना चाहिए कि ये कौन हैं.'

 

 

 

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये तीनों जो भी हैं, मैं देख के शॉक्ड हूं कि ये एक इज्जतदार महिला के लिए डर्टी जोक्स कह रहे हैं.'

बता दें, वर्मा इसके पहले रजनीकांत और भगवान गणेश पर अपत्तिजनक ट्वीट्स करने के लिए चर्चा में रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो वर्मा की अमिताभ बच्चन के साथ 'सरकार 3' आने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement