Advertisement

रामचरित मानस का पाठ करते हुए निकले सुग्रीव के प्राण, लॉकडाउन में फंसी अस्थियां

वह पिछले 20 वर्ष से कालका की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे. श्याम सुंदर के निधन पर रामायण की लीड स्टार कास्ट और उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.

सुग्रीव के किरदार में श्याम सुग्रीव के किरदार में श्याम
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे मशहूर और कामयाब शोज में से एक रामायण के दूरदर्शन पर पुनः प्रसारण के बीच एक दुखद खबर ने लोगों को भावुक कर दिया. शो में सुग्रीव और बाली की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन हो गया. श्याम सुंदर पिछले काफी वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. अब समस्या ये बनी हुई है कि लॉकडाउन के चलते श्याम सुंदर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं हो पा रही हैं.

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान दुनिया को अलविदा कह चुके श्याम सुंदर के परिवार के लोग अब लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जा सके. वह पिछले 20 वर्ष से कालका की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे. श्याम सुंदर के परिवार का कहना है कि वह रामचरितमानस का पाठ कर रहे थे जब उनके प्राण निकल गए. श्याम की पत्नी प्रिया कलानी मुंबई नगर निगम में अधिकारी थी और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद वह पंचकूला के कालका शहर में आकर रहने लगे. श्याम सुंदर कलानी ने रामायण के अलावा त्रिमूर्ति ,छैला बाबू और हीर रांझा फिल्मों के अलावा जय हनुमान मैं हनुमान की भूमिका निभाई थी.

ऐसे हुई थी कास्टिंग

रामायण सीरियल के निर्माता प्रेम सागर ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रामायण के सभी कलाकारों का चयन कर लिया था लेकिन उन्हें पसंद के मुताबिक सुग्रीव की भूमिका निभाने के लिए अच्छे डील-डौल वाले कलाकार की जरूरत थी. जब वो ज्यादा परेशान हो गए तो उन्होंने मन में भगवान राम को याद किया और अगले रोज श्यामसुंदर कलानी उनके सेट पर पहुंच गए. इस तरह श्यामसुंदर कलानी को सुग्रीव के रोल के लिए कास्ट किया गया था.

Advertisement

अरुण गोविल ने श्याम सुंदर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "श्याम सुंदर जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई थी. एक कमाल के इंसान और सज्जन व्यक्ति. उनकी आत्मा को ईश्वर शांति दे." वहीं सुनील लहरी ने लिखा, "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ."

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

सुनील का ट्वीट

उन्होंने लिखा, "ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे. सुनील के फैन्स ने भी श्याम की आत्मा की शांति की कामना की है." गौरतलब है कि रामायण को एक बार फिर से दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट किया जा रहा है और इस शो ने एक बार फिर से टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement