Advertisement

राम मंदिर के भूमि पूजन पर बोले टीवी के लक्ष्मण- ये उत्सव है, दीवाली मनाएं लोग

सुनील लहरी ने कहा, मैं तो ये कहूंगा कि आज सिर्फ राम भक्त ही खुशी नहीं मना रहे हैं बल्कि प्रकृति भी राम मंदिर की खुशी में झूम रही है और वातावरण भी शुद्ध लग रहा है.

सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने राम मंदिर के भूमिपूजन पर खुशी जाहिर की है. आज तक के साथ खास बातचीत में सुनील लहरी ने कहा, "मैं ये समझता हूं कि आज का दिन दीपावली की तरह मनाया जाना चाहिए, क्योंकि जैसे राम जी जब 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या वापस आए थे तो लोगों ने खुशी में दीपावली मनाई थी, आज ठीक उसी तरह 500 साल के बाद एक बार फिर ऐसा खुशी का मौका आया है जब राम भक्तों को अपना अराध्य श्रीराम के मंदिर का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है."

Advertisement

सुनील लहरी ने कहा, "मैं तो ये कहूंगा कि आज सिर्फ राम भक्त ही खुशी नहीं मना रहे हैं बल्कि प्रकृति भी राम मंदिर की खुशी में झूम रही है और वातावरण भी शुद्ध लग रहा है." सुनील लहरी से जब पूछा गया कि वह अयोध्या क्यों नहीं गए तो उन्होंने बताया कि उनका काफी मन था अयोध्या जाने का लेकिन कोरोना के चलते कुछ ही लोग इस भूमि पूजन में शामिल हुए हैं. तो ऐसे में हो सकता है कि सरकार ने कुछ सोचकर ही हमें आमंत्रित ना किया हो."

"अब जब राम मंदिर का काम शुरु हुआ है तो मुझे तो राम मंदिर के दर्शन करने जाना ही है बस देखना ये है कि भगवान राम मुझे कब दर्शन करने के लिए बुलाते हैं." राम भक्तों को संदेश देते हुए सुनील ने कहा, "अगर आप रामायण की नीति को अपने जीवन में अपना लोगे तो आपका जीवन सुखी हो जाएगा."

Advertisement

पटना पुलिस मुंबई में कैसे जांच करे, अधिकारी क्वरानटीन होने के डर से छुपे: DGP

अफसर को क्वारंटीन करने पर मुंबई पुलिस-महाराष्ट्र सरकार को SC की फटकार

भगवान राम जैसे बनिए

"जैसा आप जानते हैं कि भगवान राम ने कभी किसी के साथ कोई भेदभाव या पक्षपात नहीं किया और ना ही कभी किसी को छोटा- बड़ा समझा, गलत लोगों के अंदर भी उन्होंने कुछ ना कुछ अच्छा देखा, वैसे ही आप भी अपने जीवन में पॉजीटिव सोच रखिए, सबके बारे में अच्छा सोचिए तो भगवान राम की कृपा आप लोगों को जरुर रहेगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement