Advertisement

रामायण-महाभारत के बाद इन शोज के कमबैक का इंतजार, दूरदर्शन से की मांग

कई लोगों ने दूरदर्शन से अपने फेवरेट शोज को टेलीकास्ट करने की मांग की है. देखना होगा कि दूरदर्शन फैंस की डिमांड को पूरा करता है या नहीं. वैसे भी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है. दूरदर्शन ने पुराने शोज के लिए डीडी रेट्रो नाम का नया चैनल भी लॉन्च किया है.

रामायण-महाभारत का पोस्टर रामायण-महाभारत का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

लॉकडाउन दूरदर्शन के लिए वरदान की तरह साबित हुआ है. चैनल पर टेलीकास्ट हो रहे 90s के सीरियलों ने साल 2020 में धूम मचा दी है. यही वजह है कि दूरदर्शन को छप्परफाड़ टीआरपी और व्यूअरशिप मिल रही है. रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे कई शो टेलीकास्ट हो ही रहे हैं. मगर अब फैंस की डिमांड कुछ और शोज का दोबारा से प्रसारण करने की है. जानते हैं कौन से हैं वो सीरियल.

Advertisement

प्रसार भारती ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया था कि डीडी नेशनल दूसरे हफ्ते भी नंबर वन पर है. डीडी नेशनल को 13वें हफ्ते में 1.5 बिलियन व्यूअरशिप मिली थी. वहीं 14वें हफ्ते में इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली. 14वें हफ्ते में डीडी नेशनल की व्यूअरशिप 1.9 बिलियन से ज्यादा है. ऐसा करते हुए डीडी नेशनल ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कुशाल टंडन की टिक टॉक बैन करने की मांग, कहा- क्यों चीन को दें बिजनेस?

लोगों ने की किन शोज के प्रसारण की मांग?

डीडी नेशनल की इस उपलब्धि पर यूजर्स ने बधाई दी है. लेकिन इसी के साथ कई लोगों ने दूरदर्शन के सामने अपनी डिमांड भी रख दी है. लोगों का कहना है कि वे रामानंद सागर का शो श्री कृष्णा और विक्रम बेताल भी टेलीकास्ट करें. कुछ लोगों का कहना है कि चंद्रकांता को वापस लाया जाए. कईयों की डिमांड है कि जाइंट रोबोट, चंद्रमुखी, नुक्कड़ और इंतजार जैसे शोज को भी दोबारा से प्रसारित किया जाए.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो

बता दें, ये शोज भी उस दौर में काफी हिट हुए थे. चंद्रकांता का दूसरे मेकर्स रीमेक भी बना चुके हैं. लेकिन किसी भी शो को इतनी पॉपुलैरिटी और प्यार नहीं मिला, जितना दूरदर्शन पर प्रसारित हुए निरजा गुलेरी के बनाए शो चंद्रकांता को मिली थी. इस शो में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने भी अहम रोल प्ले किया था. अब देखना होगा कि दूरदर्शन फैंस को डिमांड को पूरा करता है या नहीं. वैसे भी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement