Advertisement

महाभारत-रामायण के इन सितारों ने रखा था राजनीति में कदम, फिर कहा अलविदा

इन एक्टर्स को लोगों को हाथों हाथ लिया. लेकिन सालों बाद कुछ सितारों को राजनीति के दांव पेंच ज्यादा रास नहीं आए. जिसके चलते टीवी वर्ल्ड के इन बड़े एक्टर्स ने राजनीति को अलविदा कह दिया. जानते हैं ऐसे सितारों के बारे में.

रामायण का पोस्टर रामायण का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

सालों पहले जब रामायण और महाभारत ने व्यूअरशिप और टीआरपी रेटिंग में इतिहास रचा था. तब शो के सितारों को कई लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे. नेगेटिव कैरेक्टर्स से नफरत करने लगे थे. राम, सीता और कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स बेहद लोकप्रिय हुए. इन एक्टर्स की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के बीच इन्हें अपने दल में शामिल करने की कवायद बढ़ने लगी.

Advertisement

90 के दौर में आए एतिहासिक शो रामायण, महाभारत से जुड़े कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने राजनीतिक पारी खेली. लोकप्रियता के पैमाने पर हिट ये सितारे चुनाव लड़े भी और जीते भी. इन एक्टर्स को लोगों को हाथों हाथ लिया. लेकिन सालों बाद कुछ सितारों को राजनीति के दांव पेंच ज्यादा रास नहीं आए. जिसके चलते टीवी वर्ल्ड के इन बड़े एक्टर्स ने राजनीति को अलविदा कह दिया. जानते हैं ऐसे सितारों के बारे में.

सलमान के शो बिग बॉस 14 में हिस्सा ले सकते हैं शिविन नारंग, रखी है ये कंडीशन

दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया को इस शो ने घर-घर में पॉपुलर बनाया. दीपिका ने 1991 से बीजेपी के टिकट पर बड़ौदा से चुनाव जीता था. लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति छोड़ दी. इसकी वजह बताते हुए दीपिका ने कहा था- मुझे हमेशा अपने चुनाव क्षेत्र जाना पड़ता था. तब मेरी नई नई शादी हुई थी. ये सब कर मैं खुश नहीं था. मेरे लिए काफी मुश्किल होते जा रहा था. इसलिए मैंने फिल्में छोड़ दीं. फिर बेटी के जन्म के बाद मैंने राजनीति छोड़ी. हालांकि अब दीपिका फिर से राजनीति में आने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

नीतीश भारद्वाज

बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का रोल कर फेमस हुए नीतिश भारद्वाज ने भी राजनीति में एंट्री की थी. नीतीश ने बीजेपी के टिकट से 1996 से जमशेदपुर से चुनाव जीता था. इसके बाद 1999 में वे लोकसभा चुनाव हार गए थे. इसके कुछ समय बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी.

इस एक्ट्रेस संग रामायण के लक्ष्मण ने की थी पहली फिल्म, खुद को बताया लकी

रामानंद सागर की रामायण में रावण का रोल निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने 1991 में बीजेपी के टिकट पर साबरकाठा से चुनाव जीता था. उन्होंने 1996 तक कार्यकाल संभाला था. राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को कई बार राजनीति में आने के ऑफर मिले. लेकिन उन्हें राजनीति कभी रास ही नहीं आई. इसलिए उन्होंने इन ऑफर्स को कभी नहीं स्वीकारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement