Advertisement

ऑनस्क्रीन बहनों संग रामायण की सीता ने साझा की थ्रोबैक फोटो, दिया नारी शक्त‍ि का परिचय

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखल‍िया ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे अपनी ऑन-स्क्रीन बहनों के साथ देखी जा सकती हैं.

रामायण के सेट पर ऑनस्क्रीन बहनों संग सीता रामायण के सेट पर ऑनस्क्रीन बहनों संग सीता
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

जबसे दूरदर्शन पर रामायण का दोबारा प्रसारण शुरू हुआ है, घर-घर में एक बार फिर से राम-सीता की चर्चा होने लगी है. रामायण के एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका च‍िखल‍िया भी सुर्ख‍ियों में हैं. इस बीच रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखल‍िया ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे अपनी ऑन-स्क्रीन बहनों के साथ देखी जा सकती हैं. उन्होंने यह फोटो रामायण के सेट से साझा की है.

Advertisement

दीपिका च‍िखल‍िया ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए नारी शक्त‍ि का कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'सीता जी अपनी बहनों के साथ #girlpower'. उनकी यह पुरानी तस्वीर रामायण के सेट से है. इसमें सीता की बहन की भूमिका निभाने वाले बाकी सभी स्टार्स मौजूद हैं. इससे पहले भी दीपिका ने पूरे कास्ट एंड क्रू के साथ एक फोटो साझा की थी. उन्होंने लिखा था- 'रामायण कास्ट एंड क्रू की ऐतिहासिक टीम की तस्वीर. सागर साहब अपने बेटे के साथ और उनके नीचे डायरेक्शन और कैमरा टीम...रावण को छोड़कर बाकी सभी टीम है यहां. पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि हमने पीछे क्या छोड़ दिया है. कास्ट के कई लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं...उनकी आत्मा को शांति मिले.'

दूरदर्शन का जलवा बरकरार, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दूसरी बार हासिल की इतनी व्यूअरश‍िप

Advertisement

आलिया-रणबीर के चहेते रेस्तरां सर्वर की कोरोना से मौत, एक्ट्रेस ने लिखा खास नोट

सुनील लहरी ने भी हाल ही में रामायण के कास्ट एंड क्रू के साथ फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया था. लोगों ने उनकी साझा की गई फोटो को काफी पसंद भी किया.

रामायण के अलावा दीपिका इस शो में भी आ चुकी हैं नजर

बता दें दीपिका च‍िखलिया ने टीवी सीरियल रामायण, विक्रम बेताल के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें रामायण में सीता के किरदार के बाद से ही लोकप्रियता मिली. सीता माता के रोल में वे चर्च‍ित हुई. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. अब एक बार फिर से जब रामायण लौटा है तो लोगों ने उन एक्टर्स को भी याद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement