Advertisement

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के इस एक्टर की कैंसर से हुई मौत

Actor Ramesh Bhatkar death मराठी और हिंदी भाषा के अभिनेता रमेश भाटकर का कैंसर के चलते निधन हो गया. उनके निधन से बुरा इत्तेफाक ये जुड़ा रहा कि कैंसर डे के दिन ही वे इस बीमारी से जंग हार गए.

रमेश भाटकर रमेश भाटकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

मराठी और हिंदी भाषा के अभिनेता रमेश भाटकर का कैंसर के चलते निधन हो गया. उनके निधन से बुरा इत्तेफाक ये जुड़ा रहा कि कैंसर डे के दिन ही वे इस बीमारी से जंग हार गए. उन्हें पुलिस के किरदार निभाने के लिए जाना जाता था. सिर्फ फिल्मों ही नहीं वे रंगमंच की दुनिया का भी जाना पहचाना नाम थे. वे 70 साल के थे. उन्हें मुंबई के एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement

बता दें कि वे पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी के चपेट में थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रमेश भाटकर का जन्म तीन अगस्त 1949 को हुआ था. वे कला से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता वासुदेव भाटकर बड़े गायक और संगीतकार थे. साल 1977 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. वे लगभग 30 सालों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय थे. रमेश भाटकर हेलो इन्स्पेक्टर और दामिनी जैसे टीवी सीरियल्स में निभाई गए अपने किरदारों से चर्चित हुए थे.

हाल ही में आई अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान का रोल निभाते नज़र आये थे. उन्हें नाटक केव्हा तरी पाहट, अश्रुंची झाली फुले, आखेर तू येशील और मुक्ता को काफ़ी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने मराठी में अष्टविनायक, दुनिया करी सलाम सहित कई फिल्मों में काम किया. निजि जीवन की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम मृदुला भाटकर है. वे हाईकोर्ट में जज हैं. उनके बेटे का नाम हर्षवर्धन भाटकर है. रमेश ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में काम किया है. कई सारे सेलिब्रिटीज कैंसर की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि कुछ भाग्यशाली भी रहे जिन्होंने इस बीमारी पर जीत हासिल की और जीवन की नई शुरुआत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement