Advertisement

विरोध के बाद नवाजुद्दीन की रामलीला रद्द, नहीं बन पाए मारीच

एक धार्मिक संगठन के विरोध के बाद रामलीला का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी भूमिका निभाने वाले थे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
दीपिका शर्मा
  • मुजफ्फरनगर,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी रामलीला में मारीच का किरदार नहीं निभा सके. दरअसल नवाज आजकल अपने गांव बुढ़ाना में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उन्हें रामलीला में मारीच का किरदार निभाना था, नवाज ने इस रोल के लिए रिहर्सल भी खूब किया, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध की वजह से वो ये रोल नहीं कर पाए.

नवाजुद्दीन रामलीला में मारीच का किरदार निभाना चाहते थे लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. नवाजुद्दीन कार्यक्रम रद्द किए जाने के बाद काफी मायूस दिखाई दे रहे थे.

Advertisement

अभिनेता ने बुधवार को कहा था कि वह रामलीला में मारीच का किरदार करने जा रहे हैं. मारीच एक राक्षस था जिसे राम ने मारा था. राम की पत्नी सीता के अपहरण में उसकी सबसे उल्लेखनीय भूमिका रही थी.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश जॉली ने बताया कि कुछ हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद बुढ़ाना में नवाजुद्दीन की शिरकत वाला रामलीला कार्यक्रम कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हिंदू कार्यकर्ताओं ने आयोजकों से संपर्क किया और रामलीला कार्यक्रम में नवाजुद्दीन की शिरकत पर नाराजगी जताई. इसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement