Advertisement

कबीर सिंह: इस शहर में बिके थे सबसे ज्यादा प्रीव्यूज, हैरान राणा दग्गुबाती ने लिखा...

साउथ स्टार राणा दग्गुबती ने ने कबीर सिंह के प्रीव्यूज को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

शाहिद कपूर और राणा दग्गुबाती शाहिद कपूर और राणा दग्गुबाती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर हैरतअंगेज कमाई की है. हिंदी वर्जन में बनीं कबीर सिंह तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है, लेकिन इसे जितनी सराहना हिंदी ऑडियंस से मिली उतना ही पॉजीटिव रिस्पॉन्स साउथ के दर्शकों ने भी दिया है. इस बीच साउथ के स्टार राणा दग्गुबती ने कबीर सिंह के प्रीव्यूज को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement

कबीर सिंह की सफलता किसी से छिपी नहीं है. इसी सक्सेस पर राणा दग्गुबती ने बताया कि "पहले किसी ने सुना नहीं था कि वहां (साउथ सिनेमा) क्या हो रहा है, और अब रीमिक्स के कारण सब एक हैं. मेरे एक दोस्त ने कबीर सिंह के ओपनिंग डे, प्रीव्यूज देने से पहले वाली रात बहुत ही मजेदार बात बताई कि सबसे ज्यादा प्रीव्यूज की सेल हैदराबाद में हुई थी."

एक्टर के मुताबिक, "यह मेरे लिए चौंका देने वाला था. वो शहर जहां पहले ही यह फिल्म पूरी देखी जा चुकी है, वहां के लोगों को फिर से इसे पहले देखना है. यह बहुत मजेदार था. यह किसी जंगल बुक इफेक्ट की तरह है, आपको पता है कि लायन किंग कौन है पर फिर भी आप इसे एक्सपीरियंस करने के लिए देखना चाहते हैं. "

Advertisement

बता दें के कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. अर्जुन रेड्डी 2017 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म है. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है. फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाई. फिल्म ने अब तक 225 करोड़ का बेचमार्क हासिल किया है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement