
शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर हैरतअंगेज कमाई की है. हिंदी वर्जन में बनीं कबीर सिंह तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है, लेकिन इसे जितनी सराहना हिंदी ऑडियंस से मिली उतना ही पॉजीटिव रिस्पॉन्स साउथ के दर्शकों ने भी दिया है. इस बीच साउथ के स्टार राणा दग्गुबती ने कबीर सिंह के प्रीव्यूज को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
कबीर सिंह की सफलता किसी से छिपी नहीं है. इसी सक्सेस पर राणा दग्गुबती ने बताया कि "पहले किसी ने सुना नहीं था कि वहां (साउथ सिनेमा) क्या हो रहा है, और अब रीमिक्स के कारण सब एक हैं. मेरे एक दोस्त ने कबीर सिंह के ओपनिंग डे, प्रीव्यूज देने से पहले वाली रात बहुत ही मजेदार बात बताई कि सबसे ज्यादा प्रीव्यूज की सेल हैदराबाद में हुई थी."
एक्टर के मुताबिक, "यह मेरे लिए चौंका देने वाला था. वो शहर जहां पहले ही यह फिल्म पूरी देखी जा चुकी है, वहां के लोगों को फिर से इसे पहले देखना है. यह बहुत मजेदार था. यह किसी जंगल बुक इफेक्ट की तरह है, आपको पता है कि लायन किंग कौन है पर फिर भी आप इसे एक्सपीरियंस करने के लिए देखना चाहते हैं. "
बता दें के कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. अर्जुन रेड्डी 2017 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म है. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है. फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाई. फिल्म ने अब तक 225 करोड़ का बेचमार्क हासिल किया है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.