Advertisement

विज्ञापन में साथ काम करने वाले थे रणबीर-माहिरा, इस वजह से नहीं हुई शूटिंग

रणबीर और माहिरा की न्यूयॉर्क में साथ में स्मोक करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. हालांकि रणबीर कपूर और माहिरा खान का रोमांस ज्यादा समय तक नहीं चला था और दोनों का रिश्ता साल 2017 के अंत तक खत्म हो गया था.

रणबीर कपूर-माहिरा खान रणबीर कपूर-माहिरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

साल 2017 में रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बीच रिश्ते के चर्चे हर तरफ थे. इन दोनों के साथ होने की बात ने तब तूल पकड़ा जब दोनों को न्यूयॉर्क में साथ वक्त बिताते हुए देखा गया. रणबीर और माहिरा की न्यूयॉर्क में साथ में स्मोक करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

इसके बाद माहिरा को स्मोकिंग और उनकी छोटी ड्रेस के लिए ट्रोल भी किया गया था. माहिरा के ट्रोल होने पर रणबीर ने उन्हें सपोर्ट किया था. रणबीर ने बयान देते हुए कहा था, 'मैं पिछले कुछ महीनों से माहिरा को जनता हूं. मैं उनके काम और व्यवहार के लिए उनकी बहुत इज्जत करता हूं. उनके बारे में ऐसी खराब बातें सुनकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है और ऐसी बातें करना गलत भी है. इससे ज्यादा बुरी बात है उन्हें महिला होने के लिए जज किया जाना.'

Advertisement

हालांकि रणबीर कपूर और माहिरा खान का रोमांस ज्यादा समय तक नहीं चला था और दोनों का रिश्ता साल 2017 के अंत तक खत्म हो गया था. अब स्पॉटबॉय की खबर की माने तो बहुत से बिजनेस हेड इन दोनों के साथ उस समय काम करना चाहते थे. इनमें से एक ने तो दोनों के साथ बातचीत भी कर ली थी और भारतीय मार्किट में इस फ्रेश जोड़ी को उतारने एक लिए तैयार भी था.

खबर की माने तो माहिरा और रणबीर साथ में एक डिटर्जेंट ब्रांड के लिए काम करने वाले थे. इन दोनों ने काम के बारे में सोचने के लिए समय लिया था और फिर हां भी कर दी थी. प्लान के हिसाब से माहिरा और रणबीर 2018 के मध्य में इस कमर्शियल की शूटिंग करने वाले थे. बाद में इन दोनों का ब्रेकअप होने से ये शूटिंग लटक गई. माहिरा, रणबीर से कुछ समय दूरी बनाना चाहती थीं और उस बिजनेस हेड ने भी इस बात को मान लिया.

Advertisement

दूसरी बार भी नहीं बन पाई बात

2018 के दिसंबर में माहिरा ने रणबीर के साथ काम करने के लिए दोबारा हां कहा और दोनों ने बिजनेस हेड के साथ मिलकर मार्च 2019 में शूटिंग करने का फैसला किया. हालांकि बाद में पुलवामा में हुए अटैक के चलते भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन लगा दिया गया और ये कमर्शियल कभी शूट नहीं हो पाया.

बाद में रणबीर कपूर को माहिरा खान के बिना ही इस डिटर्जेंट पाउडर का फेस बनाया गया. इसमें एक मॉडल ने उनके साथ काम किया. रणबीर ने कुछ समय पहले ही मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में मॉडल संग इस कमर्शियल की शूटिंग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement